कोरोनाजयपुर

ऑक्सीजन ट्रकों के ट्रेनों में लोडिंग/अनलोडिंग के लिए रेलवे ने 1 दिन में बनाया रैंप

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिनमें ऑक्सीजन ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खोरी स्टेशन पर माल गोदाम में ट्रकों के लदान की व्यवस्था नहीं थी परंतु मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिर्फ चौबीसों घंटे लगातार काम करते हुआ केवल एक दिन में ही 2 जेसीबी और 2 हाइड्रा की सहायता से ट्रकों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए रैंप बना कर तैयार कर दिया।

इस रैंप के बन जाने से ऑक्सीजन ट्रेनों के जरिये हरियाणा के लिए आई हुई ऑक्सीजन ट्रकों को ट्रेन से उतार कर गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा सकता है। इस तरह के रैंप जयपुर और कनकपुरा स्टेशनों पर भी निश्चित समयावधि में तैयार किए गए हैं।

Related posts

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

कोरोना मामलों (Corona cases) के आंकड़े कम और ज्यादा करने के राजस्थान सरकार के निर्देश (Direction) वाले बयान के बाद भरतपुर के डॉ. पवन गुप्ता को रात में ही स्थानांतरित कर सरमथुरा के लिए किया रिलीव

admin

जयपुर में एसीबी ( ACB) की बड़ी कार्रवाई, भट्टाबस्ती थानाधिकारी के सरकारी आवास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ बरामद, हैड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत लिए जाने के बाद हुई तलाशी में हुआ खुलासा, थानाधिकारी फरार

admin