कोरोनाजयपुर

ऑक्सीजन ट्रकों के ट्रेनों में लोडिंग/अनलोडिंग के लिए रेलवे ने 1 दिन में बनाया रैंप

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिनमें ऑक्सीजन ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खोरी स्टेशन पर माल गोदाम में ट्रकों के लदान की व्यवस्था नहीं थी परंतु मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिर्फ चौबीसों घंटे लगातार काम करते हुआ केवल एक दिन में ही 2 जेसीबी और 2 हाइड्रा की सहायता से ट्रकों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए रैंप बना कर तैयार कर दिया।

इस रैंप के बन जाने से ऑक्सीजन ट्रेनों के जरिये हरियाणा के लिए आई हुई ऑक्सीजन ट्रकों को ट्रेन से उतार कर गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा सकता है। इस तरह के रैंप जयपुर और कनकपुरा स्टेशनों पर भी निश्चित समयावधि में तैयार किए गए हैं।

Related posts

डोटासरा ने साधा आरएसएस पर निशाना, कहा आरएसएस समाज में छुपी हुई दीमक है जो जहर फैलाकर समाज को खोखला करने का कार्य कर रहा

admin

अब सोशल मीडिया पर बरसे गहलोत, कहा सोशल मीडिया छवि धूमिल करने का काम कर रहा

admin

कोटा संभाग में छबड़ा के बाद बारां में सांप्रदायिक तनाव

admin