कोरोनाजयपुर

ऑक्सीजन ट्रकों के ट्रेनों में लोडिंग/अनलोडिंग के लिए रेलवे ने 1 दिन में बनाया रैंप

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिनमें ऑक्सीजन ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खोरी स्टेशन पर माल गोदाम में ट्रकों के लदान की व्यवस्था नहीं थी परंतु मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिर्फ चौबीसों घंटे लगातार काम करते हुआ केवल एक दिन में ही 2 जेसीबी और 2 हाइड्रा की सहायता से ट्रकों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए रैंप बना कर तैयार कर दिया।

इस रैंप के बन जाने से ऑक्सीजन ट्रेनों के जरिये हरियाणा के लिए आई हुई ऑक्सीजन ट्रकों को ट्रेन से उतार कर गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जा सकता है। इस तरह के रैंप जयपुर और कनकपुरा स्टेशनों पर भी निश्चित समयावधि में तैयार किए गए हैं।

Related posts

लीडरशिप वेबिनार सीरीज के जरिए एमयूजे तराशेगा युवा नेतृत्व

admin

राजस्थान सरकार एससी, एसटी एवं कमजोर तबकोंके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध—गहलोत

admin

इस बार किसी हिंदूवादी संगठन नहीं बल्कि एक सम्मानीय उच्च न्यायालय ने कहा, गाय को दिया जाये राष्ट्रीय पशु का दर्जा

admin