चुनावजयपुर

राजस्थान में 13 नवंबर को होंगे 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव

राजस्थान में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे, जिनके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन सीटों के उपचुनाव की तिथियों की घोषणा की। ये सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में स्थित हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के सिर्फ 11 महीने बाद इन सीटों पर फिर से चुनाव हो रहे हैं।
इन सीटों में से 5 सीटें उन विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं, जबकि 2 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त हो गई हैं। उपचुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।
इन 7 सीटों में से केवल 1 सीट पर पहले बीजेपी का कब्जा था, जो सलूंबर है। 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भारतीय आदिवासी पार्टी ने 1 सीट पर कब्जा किया था और 1 सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के पास थी। कांग्रेस ने झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ सीटों पर जीत हासिल की थी।

Related posts

भिक्षावृत्ति मुक्त (Beggary free) बनेगा जयपुर, 7 सितम्बर से रेस्क्यू अभियान(Rescue campaign)

admin

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी बोले, गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

admin

जिलों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन के निर्धारण और एसओपी की कड़ाई से पालना के निर्देश

admin