क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थान: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया खूंखार आतंकी

राजस्थान पुलिस की स्पेशल सेल ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस फोर्स ने 25 हजार के इनामी आतंकी मेराजुद्दीन को गिरफ्त में लेने में कामयाबी हासिल की है। ये आतंकी 10 साल से फरार था, जिसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा था।
आतंकी मेराजुद्दीन की गिरफ्तारी गंगापुर सिटी से हुई है। इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एमएन का भी खास रोल रहा। गिरफ्त में लिए गए आतंकी को अब गंगापुर लाने की कवायद हो रही है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स इस आतंकी से अब जयपुर में गहन पूछताछ करके उसके नेटवर्क के अन्य सक्रीय सदस्यों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटेगी।
एटीएस करेगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अब गिरफ्त में आए मेराजुद्दीन को एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) के सुपुर्द कर देगी। इसके बाद इस आतंकी से अग्रिम पूछताछ एटीएस ही करेगी।
कई जगहों पर हमले की थी प्लानिंग
जानकारी के अनुसार मेराजुद्दीन औअर उसके साथियों की प्लानिंग भारत के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और दहशत फैलाने की प्लानिंग थी। वर्ष 2014 से जयपुर एटीएस की टीम इस खूंखार आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार ये तलाश आज 10 साल बाद खत्म हुई है।
अब तक 13 आतंकी गिरफ्तार
इस एक आतंकी की गिरफ्तारी के साथ राजस्थान से धरे गए आतंकियों की संख्या 13 पहुंच गई है। गौरतलब है कि सीकर जोधपुर और जयपुर जिले से अब तक 12 आतंकयों को गिरफ्त में लिया जा चुका है, जिसमें से सभी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है।

Related posts

घर-घर सस्ती सौर बिजली पहुंचाने की दिशा में राजस्थान के डिस्कॉम्स की पहल, सर्वाधिक रूफ टॉप सोलर स्थापित करने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित

Clearnews

‘दारू’ के लिए वन विभाग (forest Department) और पर्यटन (tourism) महकमों के बीच होगी ‘दे-दनादन’

admin

परिवहन मंत्री (Transport minister) ने सिविल लाइंस (civil lines) में 12 करोड़ 70 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 6 KM पैदल चलकर किया जनसंवाद

admin