क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थान: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया खूंखार आतंकी

राजस्थान पुलिस की स्पेशल सेल ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस फोर्स ने 25 हजार के इनामी आतंकी मेराजुद्दीन को गिरफ्त में लेने में कामयाबी हासिल की है। ये आतंकी 10 साल से फरार था, जिसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा था।
आतंकी मेराजुद्दीन की गिरफ्तारी गंगापुर सिटी से हुई है। इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एमएन का भी खास रोल रहा। गिरफ्त में लिए गए आतंकी को अब गंगापुर लाने की कवायद हो रही है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स इस आतंकी से अब जयपुर में गहन पूछताछ करके उसके नेटवर्क के अन्य सक्रीय सदस्यों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटेगी।
एटीएस करेगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अब गिरफ्त में आए मेराजुद्दीन को एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) के सुपुर्द कर देगी। इसके बाद इस आतंकी से अग्रिम पूछताछ एटीएस ही करेगी।
कई जगहों पर हमले की थी प्लानिंग
जानकारी के अनुसार मेराजुद्दीन औअर उसके साथियों की प्लानिंग भारत के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और दहशत फैलाने की प्लानिंग थी। वर्ष 2014 से जयपुर एटीएस की टीम इस खूंखार आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार ये तलाश आज 10 साल बाद खत्म हुई है।
अब तक 13 आतंकी गिरफ्तार
इस एक आतंकी की गिरफ्तारी के साथ राजस्थान से धरे गए आतंकियों की संख्या 13 पहुंच गई है। गौरतलब है कि सीकर जोधपुर और जयपुर जिले से अब तक 12 आतंकयों को गिरफ्त में लिया जा चुका है, जिसमें से सभी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है।

Related posts

प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और राजस्थान के पुरातत्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री ने लिया प्रसंज्ञान, मंत्री का मौन खड़े कर रहा सवाल

admin

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 125वीं जयंती ( birth anniversary) आज, इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा (Hologram statue) का अनावरण

admin

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का सावधानी बरतने का संदेश और जिस आरयूएचएस अस्पताल में वे भर्ती वहीं पर बरती जा रही लापरवाही

admin