जयपुरराजनीति

गहलोत-पायलट या वसुंधरा… राजस्थान की जनता की पहली पसंद कौन? चुनाव से पहले सब क्लियर..!

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नही हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद छाया हुआ है। भले ही हाई कमान से समझौते के बाद सचिन पायलट शांत नजर आ रहे हैं। लेकिन सियासी गलियारों में फिर से खींचतान होने की संभावना है।
राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस के चुनाव को लेकर अशोक गहलोत और सचित पायलट के बीच एक बार फिर खींचतान देखने को मिल सकती है। इसी तरह बीजेपी में भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर काफी खींचतान मची हुई है। एक और वसुंधरा राजे के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी हाई कमान का कहना है कि विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। इधर, राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर आईएएनएस – पालस्ट्रेट ने एक सर्वे कराया। इसके बाद लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताई है।
पायलट नहीं, गहलोत हैं राजस्थान की जनता की पहली पसंद
लोगों में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे के कौन दावेदार होंगे? इसको लेकर आईएएनएस- पालस्ट्रेट ने राजस्थान के लोगों से सर्वे किया। सर्वे के दौरान 38 % लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को अपनी मन पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा बताया। जबकि 25 % लोग सचिन पायलट को सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताते हैं।
26 प्रतिशत लोगों की पसंद वसुंधरा राजे
राजस्थान में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस को चुनौती देने वाली नेता के नाम पर वसुंधरा राजे का नाम आया। सर्वे के अनुसार 26 % लोग वसुंधरा को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद करते हैं। वहीं, सचिन पायलट की बात की जाए तो, इस सर्वे रिपोर्ट में पायलट तीसरे स्थान पर है।
कांग्रेस में एक बार फिर खड़ा होगा विवाद?
मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस सर्वे रिपोर्ट में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 38 % लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है। वहीं 25 फीसदी लोग पायलट का नाम ले रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकमान ने दोनों नेताओं को एक विशेष समझौते के तहत मना लिया है। इसके कारण दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमले नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यही माना जा रहा है कि कांग्रेस में जब भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल खड़ा होगा। तब यह विवाद एक बार फिर उभर कर सामने आ सकता है।
बीजेपी में भी वही सीएम चेहरे को लेकर लड़ाई
कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद है। बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे के दावेदार की बात की जाए तो, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी समेत कई नेता इस दौड़ में शामिल है। दूसरी ओर वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आगामी में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर क्या विवाद देखने को मिलता है।

Related posts

राजस्थान में वन्य जीव सप्ताह पर दस हजार विद्यार्थियों को कराया जाएगा निःशुल्क भ्रमण

admin

उच्च शिक्षा (Higher education) की परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश (guidelines), अंतिम वर्ष (final year) की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह से हाेंगी

admin

राजस्थान में तीसरे अनलॉक (Third Unlock) के दिशानिर्देशः लौटेगी बाजारों में रौनक, शाम 7 बजे तक खुलेंगे बशर्ते 60% कर्मचारियों को लगी हो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज, धार्मिक स्थलों को भी सुबह 5 से शाम 4 बजे तक खोलने की इजाजत

admin