जयपुरसम्मान

Rajasthan: राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 11 सितंबर को— राज्य स्तर पर 142 भामाशाह एवं 79 प्रेरक होंगे सम्मानित भामाशाहों ने प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए दिये 171.12 करोड़ रुपये

राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 27 वां राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह 11 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रदेश में विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक तथा भौतिक विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य स्तर पर 142 भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 34 भामाशाहों को शिक्षा विभूषण तथा 108 भामाशाहों को शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार जिला स्तर पर भी 846 भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य स्तर पर 79 तथा जिला स्तर पर 179 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन भामाशाहों से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए 171.12 करोड़ रुपये की सहायोग राशि प्राप्त हुई है।
प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि भामाशाहों के सम्मान की यह परंपरा वर्ष 1995 से निरंतर चली आ रही है। अब तक कुल 1897 दानदाताओं एवं 486 प्रेरकों को सम्मानित किया जा चुका है।
अब ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
राज्य सरकार ने आदेश जारी कर भीलवाडा जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवखेड़ा ग्राम पंचायत डाबला, पंचायत समिति भाहपुरा का नाम परिवर्तित कर ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवखेड़ा कर दिया है।
पार्ट टाइम कार्यरत मानदेय कर्मियों को मिलेगा 2-3 लाख रुपये का रिटायरमेंट सहायता पैकेज
राजस्थान सरकार प्रदेश में पार्ट टाइम कार्यरत मानदेय कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया है। इन नियमों के अंतर्गत मानदेय कार्मिकों का 2-3 लाख रुपये का रिटायरमेंट सहायता पैकेज सुनिश्चित हो सकेगा।
प्रारूप को मंत्रिमंडल की सहमति मिलने के बाद नियमों में आने वाले पार्ट टाइम कार्मिकों को निर्धारित सेवा अवधि पूर्ण करने पर सेवा समाप्ति, मृत्यु या सेवानिवृत्ति की स्थिति में सेवानिवृत्ति परिलाभ दिये जाएंगे। कार्मिक द्वारा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 2 लाख, 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 2.50 लाख, 20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 2.75 लाख एवं 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 3 लाख रुपये का परिलाभ दिया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार, कार्मिक की सेवानिवृत्ति पर (समयावधि कुछ भी होते हुए) 3 लाख रुपये की राशि दिया जाना प्रस्तावित है।

Related posts

गुलाबी नगरी में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

admin

मुख्यमंत्री 22 जून को करेंगे जागरुकता कार्यक्रम की डिजिटल लांचिंग

admin

देश की पहली सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री सेवा ‘मन-संवाद’ का शुभारंभ

admin