जयपुररोजगार

सहकारी बैंकों में होगी 450 से अधिक पदों पर शीघ्र भर्ती, पैक्स व्यवस्थापकों के लिये 20 प्रतिशत पद आरक्षित

राजस्थान के 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक एवं कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 450 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि सहकारी बैंकों में कार्य निष्पादन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।
दक ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्पस में कार्यरत व्यवस्थापकों के लिये जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के पदों में 20 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं ताकि जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे व्यवस्थापकों के कार्य अनुभव का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पैक्स व्यवस्थापक से बैंकिंग सहायक के पद पर चयन के लिए नियम जारी कर दिये गये हैं।
सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि जिला सहकारी बैंकों में 299 पदों पर बैंकिंग सहायक, 92 पदों पर प्रबंधक तथा 7 पदों पर कम्प्यूटर प्रोग्रामर की भर्ती के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में 46 पदों पर बैंकिंग सहायक, 7 पदों पर प्रबंधक, 5 पदों पर वरिष्ठ प्रबंधक के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है। सभी बैंकों से अद्यतन रिक्त पदों की सूचना प्राप्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को बैंकों से रिक्त पदों की सूचना शीघ्र प्राप्त करने तथा सूचना का संकलन कर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है।

Related posts

राजस्थान सरकार देगी राज्य आवासन मण्डल को 3 हजार बीघा से ज्यादा भूमि, मण्डल में होगी जल्द 311 नये पदों पर भर्तियां

Clearnews

धारीवाल ने किया राजस्थान में आवासीय योजनाओं (housing schemes) की पुस्तिका का विमोचन, कहा नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं (modern facilities) से युक्त आवास का सपना करेगें साकार

admin

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने किया जिला मुख्यालयों (district headquarters) और नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे विद्युत कटौती (cut electricity ) का निर्णय

admin