आर्थिकजयपुर

राजस्थानः 29.71 लाख किसानों को 19 हजार 740 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित, किसी एक वित्त वर्ष में सर्वाधिक वितरण

राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसी एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरण का रिकॉर्ड बना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 29.71लाख किसानों को 19 हजार 740 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया। यह जानकारी मंगलवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी।
आंजना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में खरीफ सीजन में 98 हजार 320 नए किसानों को 180 करोड़ रुपये का तथा रबी सीजन में 2 लाख 19 हजार 249 नये किसानों को 367 करोड़ रुपये का सहकारी फसली ऋण वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 3 लाख 17 हजार 569 नये सदस्य किसानों को 547 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2019-20 में 9541.02 करोड़ रुपये, वर्ष 2020-21 में 15235.38 करोड़ रुपये, वर्ष 2021-22 में 18101.68 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2022-23 में 19740.87 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012-13 में किसानों के हित में ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण प्रारंभ किया गया था।
आंजना ने बताया कि अपेक्स एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहे है। अपेक्स बैंक ने बखूबी कार्य करते हुए 115.69 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जिसमें से 73.07 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ रहा है। सकल लाभ पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3.52 करोड़ रुपये अधिक है।

Related posts

चंडीगढ़ तक चलेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत: जल्द किया जाएगा तारीख का ऐलान

Clearnews

जयपुर में बढ़ रहा बघेरों का कुनबा, मादा लैपर्ड के साथ तीन बच्चे दिखाई दिए

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin