जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थान: होने लगी है महामारी की वापसी, दो दिन में आए 20 पाॅजिटिव केस.. एक मरीज की मौत

राजस्थान भर में कोविड केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। राजधानी जयपुर में भी दो दिन में 360 सैम्पल की जांच में 20 केस पाॅजिटिव मिले हैं। गुरुवार को 7 संदिग्ध संक्रमित मिले। केस बढ़ने के साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या अब 43 हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि फिलहाल किसी नए वैरिएंट से संक्रमण नहीं बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते केसेज को देखते हुए सैम्पलिंग बढ़ा दी है।
प्रदेश में 2 दिन में 49 नए कोरोना रोगी मिल चुके हैं। बुधवार को 29, गुरुवार को 20 संदिग्ध संक्रमित मिले। राजसमंद में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, प्रदेशभर में सैम्पलिंग लेने में ढिलाई बरती जा रही है। बुधवार को 751 और गुरुवार को 761 सैंपल ही लिए गए।
बुधवार को 29 नए रोगी मिले, जो पिछले 6 माह के सर्वाधिक है। लगातार दो दिन से 20 से अधिक पाॅजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार को 49 लोगों को रिकवर बताने के बावजूद बुधवार को एक्टिव मरीज 100 पार यानी 102 हो गए। गुरुवार को 20 नए रोगी मिले और एक्टिव रोगी 121 हो गए।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर के चलते निरस्त हुआ इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट अब अक्टूबर में होगा आयोजित

admin

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का कोविड प्रोटोकॉल में अंतिम संस्कार, भाजपा कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा

admin

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान देश में लागू… पोर्टल से बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान देश में अव्वल

Clearnews