जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थान: होने लगी है महामारी की वापसी, दो दिन में आए 20 पाॅजिटिव केस.. एक मरीज की मौत

राजस्थान भर में कोविड केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। राजधानी जयपुर में भी दो दिन में 360 सैम्पल की जांच में 20 केस पाॅजिटिव मिले हैं। गुरुवार को 7 संदिग्ध संक्रमित मिले। केस बढ़ने के साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या अब 43 हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि फिलहाल किसी नए वैरिएंट से संक्रमण नहीं बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते केसेज को देखते हुए सैम्पलिंग बढ़ा दी है।
प्रदेश में 2 दिन में 49 नए कोरोना रोगी मिल चुके हैं। बुधवार को 29, गुरुवार को 20 संदिग्ध संक्रमित मिले। राजसमंद में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, प्रदेशभर में सैम्पलिंग लेने में ढिलाई बरती जा रही है। बुधवार को 751 और गुरुवार को 761 सैंपल ही लिए गए।
बुधवार को 29 नए रोगी मिले, जो पिछले 6 माह के सर्वाधिक है। लगातार दो दिन से 20 से अधिक पाॅजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार को 49 लोगों को रिकवर बताने के बावजूद बुधवार को एक्टिव मरीज 100 पार यानी 102 हो गए। गुरुवार को 20 नए रोगी मिले और एक्टिव रोगी 121 हो गए।

Related posts

Rajasthan: स्‍वीकृत दुकान के अतिरिक्‍त किसी अन्‍य स्‍थान से शराब की अवैध बिक्री पाये जाने पर की जाएगी कार्रवाई – आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा

Clearnews

राजस्थान विधानसभा से 29 एयर कंडीशनर हुए चोरी

admin

राजस्थान में खुला ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेज

admin