Uncategorized

राजस्थान की सचिव उषा शर्मा ने राज्य में कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन की परेशानी को लेकर केन्द्रीय कोयला सचिव को अवगत कराया

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (समन्वय) और मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने सोमवार 1 मई को केन्द्रीय कोल मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्र और राजस्थान के बीच कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन से संबंधित लंबित मुद्दो पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने राजस्थान में आगामी गर्मी के सीजन में आमजन तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोयला आपूर्ति करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फ़ोन पर राजस्थान के बिजली संकट को लेकर केंद्रीय सचिव से बातचीत की। केंद्रीय कोयला सचिव ने गहलोत को आश्वासन दिया कि राजस्थान की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोयला आपूर्ति के सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
मुख्यसचिव उषा शर्मा ने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को कोयले की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के कारण कॉल स्टॉक के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ी हुई है और पर्याप्त कोयले की अनुपलब्धता के कारण विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के विद्युतगृहों में कोयले की कमी से परिचालन में व्यवधान हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप राज्य को भविष्य में गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।
मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव ने केंद्रीय कोयला सचिव को बताया कि राजस्थान में कोल इंडिया लिमिटेड से जुडे तापीय विद्युत ग्रहों में आवश्यक कोयले की कमी के कारण आगामी गर्मी के सीजन में विद्युत उत्पादन में दिक्कत आ सकती है इसलिए एहतियात के तौर पर और अपेक्षित मांग की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोयला उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है।
शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान केंद्रीय कोयला सचिव ने कहा कि मुख्य सचिव राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए सुझावों पर हम काम कर रहे हैं और जल्द ही न्यायोचित निर्णय लेकर राजस्थान में कोयले की वजह से उत्पन्न होने वाले संभावित विद्युत संकट के निवारण के लिए कार्य किया जाएगा।

Related posts

गोरी, पतली, गृह कार्य में दक्ष और 30 से 40 की उम्र की बींदणी चाहिए कल्लू को, राहत कैंप में लगाई एप्लीकेशन..तो बींदणी भी दिला दी गयी..!

Clearnews

Gadgets | Would You Strap On A VR Headset For Hours?

admin

Microsoft’s Surface App Shows Accessory Battery Levels

admin