जयपुररोजगार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जारी किया कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदनाम के कुल 241 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से 19 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी उक्त पदों के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विज्ञापन में कृषि विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 तथा राजस्थान कृषि सेवा नियम, 1960 के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी (नॉन शेड्यूल एरिया)-115, सहायक कृषि अधिकारी (शेड्यूल एरिया)-10, सांख्यिकी अधिकारी-18, कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-25, सहा. कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-73 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

Related posts

दीपावली पर जगमगाया जयपुर…राम मंदिर भी बनाया: समुद्र मंथन की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, हवामहल बना सेल्फी पॉइंट

Clearnews

कोरोना संक्रमण पर 11 मई को मुख्यमंत्री गहलोत का विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ संवाद, कहा मानव सेवा के लिए एकजुट हों

admin

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin