जयपुर

ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर सरकार गंभीर

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर गंभीर है। प्रदेश भर में शीघ्र ही ग्रामीण परिवहन सेवा की बसों का संचालन किया जाएगा।

खाचरियावास प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोई मार्गं ग्रामीण परिवहन से अछूता नहीं रहे और हर जगह बसें चले। इसी उद्देश्य से सभी विधायकों से ग्रामीण परिवहन सेवा के संबंध में प्रस्ताव और सुझाव मांगे गये हैं।

मुख्यमंत्री के स्तर पर यह प्रकिया विचाराधीन है और इसके लिए मुख्यमंत्री शीघ्र घोषणा करेंगे। जिन कारणों से पूर्वं में ग्रामीण परिवहन सेवा बंद हुई है वे कारण पुन: उत्पन्न न हो, इसको ध्यान में रखते हुए अब ग्रामीण परिवहन सेवा का संचालन किया जाएगा। कई सरपंचों से ऐसे सुझाव प्राप्त हुए है जहां आजादी के बाद आज तक बस सेवा शुरू नहीं की गई है।

वर्ष 2008 से 2013 में राजस्थान के हर ग्रामीण मार्ग पर परिवहन की बसें चलाई गई थी लेकिन गत सरकार के समय यह सेवा बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान का एक भी मार्ग बस संचालन से नहीं बचे, इसके लिए ग्रामीण पथ परिवहन योजना पर गहन विचार किया जा रहा है और यह योजना एक महीने में आपके सामने आ जाएगी।

इससे पहले विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाचरियावास ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शेरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के गुमानपुरा से शेरगढ़, जेठानिया से गड़ा, चान्दसमा से शेरगढ़ तथा सावरसर से नागणा ग्रामीण मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा योजना के अन्तर्गत वाहन संचालन के प्रस्ताव तैयार किये हुए है। ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुए दूर-दराज के गांवों/ढाणियों को बस सेवा से जोड़ने एवं क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण मार्गों का सर्वे कर संचालन हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।

Related posts

राजस्थान में अब शहरी क्षेत्रों में भी मिलेगी रोजगार की गारंटी, 9 सितम्बर से शुरू होगी इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin

जयपुर में अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान के 40 केंद्र किए लांच, 1 हजार अभिभावकों ने किए हस्ताक्षर

admin