जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान डायरी: आयूएचएस को मिलेगा 70 बेड का नया कोविड वार्ड

आयूएचएस को मिलेगा 70 बेड का कोविड वार्ड और कुछ जिलों को माइक्रोबायोलॉजी लैब्स

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थान आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) संबद्ध अस्पताल में 70 बेड की नई कोविड इन्टेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार, 28 नवम्बर को भेंट करेंगे। इससे अलावा वे जोधपुर के एमडीएस अस्पताल में रेनोवेट किए गए कैंसर वार्ड, टोंक,जैसलमेर,हनुमानगढ़, बूंदी, नाथद्वारा, प्रतापगढ़ में नई कोविड-19 टेस्टिंग माइक्रोबायोलॉजी लैब भी जनता को समर्पित करेंगे।

राज. सरकार में वेतन कटौती केवल उन्हीं की होगी जो लिखित में अनुरोध करेंगे

कोविड-19 के नाम पर राजस्थान सरकार में हो रही वेतन कटौती पर लगाम लग गई है। अब वेतन कटौती केवल उसी की होगी जो इसके लिए सरकार को लिखित मे अनुरोध करेगा। राज्य सरकार ने जब वेतन कटौती के संबंध में अपना संशोधित आदेश राजस्थान के उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया तो उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि कोविड-19 के लिए राहत की मद में वेतन कटौती के लिए लिखकर अनुरोध करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी कर्मचारी के वेतन से कटौती नहीं की जाएगी। इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

आठवीं तक के स्कूली विद्यार्थियों को पास होने के लिए लाने होंगे 26 फीसदी अंक

कोविड-19 के तीव्र संक्रमण की आशंका के मद्देनजर राजस्थान में ज्यादातर स्कूलों में औपचारिक पढ़ाई लगभग बंद है और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में सरकार ने पाठ्यक्रम को 50 फीसदी तक कम करने और कक्षा में पास होने के लिए जरूरी 33 फीसदी अंकों को घटाकर 26 फीसदी अंक करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक पहला से आठवीं तक के बच्चों तो वर्कबुक दी जाएगी। यह वर्कबुक स्कूल शिक्षक जांचेंगे और फिर निर्धारित समय पर परीक्षाएं होंगे।

Related posts

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

Clearnews

सुधांश पंत होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव! राज्य सरकार के कहने पर केन्द्र ने लौटाई सेवाएं

Clearnews

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन राजस्थान में संघ शिक्षार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

Clearnews