क्राइम न्यूज़जयपुर

Rajasthan: ट्रांस्पोर्ट विभाग ने उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर लगाई मोटी पैनल्टी

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर ट्रांसपोर्ट विभाग ने कार्रवाई की है। उनके बेटे पर बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने, गाड़ी में बिना मंजूरी के बदलाव करने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया गया है। करीब एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें दोस्तों के साथ गाड़ी चलाते और वीडियो बनाते देखा गया था।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम बैरवा ने अपने बेटे का बचाव किया था और कहा था कि उनका बेटा निर्दोष है और उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। उनका कहना था कि उनके बेटे को केवल गाड़ी देखने का अवसर मिला था।
हालांकि, ट्रांसपोर्ट विभाग ने उनकी दलील को खारिज करते हुए 28 सितंबर को उनके बेटे पर 7,000 रुपये का चालान काट दिया। यह जुर्माना तीन धाराओं के तहत लगाया गया, जिसमें 5,000 रुपये गाड़ी में बिना अनुमति के बदलाव करने, 1,000 रुपये बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और 1,000 रुपये मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए थे।
यह मामला राजनीतिक रूप से गरमाया हुआ है, जहां विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है।

Related posts

कोरोना (Corona) के नये वेरिएंट (New Variant) डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, संक्रमण रोकने के लिए बनाये माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Micro Containment Zone)

admin

जनता का खून चूसकर (sucking) मच्छर (mosquitoes) मर गए, तब शुरू हुआ ‘डेंगू मुक्त राजस्थान’ (Dengue free Rajasthan) अभियान (campaign)

admin

नई ऊर्जा नीति की कवायद शुरु, दूरगामी विजन के साथ तैयार होगी राजस्थान की नई ऊर्जा नी​ति

admin