जयपुरश्रद्धांजलि

पूर्व राज्यसभा सदस्य और राजस्थान के DGP रहे डॉ ज्ञानप्रकाश पिलानिया का निधन

राजस्थान के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सदस्य रहे डॉ ज्ञान प्रकाश पिलानिया का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। रविवार, 13 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. पिलानिया ने दो बार भाजपा से राज्यसभा सांसद के रूप में सेवा की, पहली बार 2004 से 2008 और दूसरी बार 2008 से 2014 तक। उनके बेटे नवीन पिलानिया भी जयपुर की आमेर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं।
डॉ. पिलानिया का करियर 1955 में आईपीएस के रूप में शुरू हुआ था और वे राजस्थान कैडर में रहे। 1988 से 1989 तक वे राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे। उन्होंने पुलिस सेवा में सुधार और पुलिसकर्मियों के अधिकारों के लिए कई प्रयास किए।
डॉ पिलानिया जाट समाज के प्रमुख नेता थे और 90 के दशक में जाट समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करवाने के लिए हुए बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया था। उन्होंने नशे के खिलाफ भी जागरूकता फैलाई और ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार, 14 अक्टूबर को जयपुर में होगा।

Related posts

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (congress) को करनी होगी शहर अध्यक्ष (city president) की घोषणा

admin

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धौलपुर की बेटी के अदम्य साहस का सम्मान, पुलिस उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को दी मंजूरी

admin

जयपुर (Jaipur) के राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) परिसर(campus) में नमाज पढ़े जाने को रोकने (stop offering Namaz) का विरोध, विद्यार्थी परिषद (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) में टकराव

admin