Uncategorized

राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की तीसरी वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित निर्यातकों के लिए शीघ्र शुरू होगी हेल्पलाइन

राजस्थान के उद्योग विभाग के जयपुर स्थित उद्योग भवन में बुधवार को राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की तीसरी वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक का आयोजन चैयरमेन राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में परिषद के चैयरमेन राजीव अरोड़ा द्वारा परिषद के महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निर्यातकों को वैश्विक पटल पर निर्यात बढ़ाने के लिए परिषद द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में विश्वस्तरीय कन्वेंशन एवं एक्जीबिशन सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके निर्माण से सफल एक्सपो के आयोजन सुनिश्चित हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 में केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित हुए इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में परिषद ने सफल भूमिका निभाते हुए प्रदेश के निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराया। उन्होंने बैठक में बोर्ड सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर माह तक राज्य स्तरीय एक्सपोर्ट हेल्पलाइन प्रारंभ की जा जाएगी जिससे निर्यातकों को सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरईपीसी स्थाई भवन के लिए भूमि आवंटन के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से निरंतर संवाद किया जा रहा है।
अरोड़ा ने बताया कि आरईपीसी में कार्य करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति, अस्थाई रूप से भर्ती एवं कॉन्ट्रैक्ट आदि माध्यम से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रमों और अभियानों के सफल क्रियान्वयन से निर्यातकों और निर्यात को गति मिली है। वर्ष 2017-18 में राजस्थान से निर्यात 46,476 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 77,771 करोड़ रुपए हो गया। बैठक में परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर शर्मा ने गत वर्ष का आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सुधीर कुमार शर्मा, कृषि विभाग के सचिव डॉ पृथ्वीराज, वीसी के माध्यम से राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, निदेशक पर्यटन विभाग रश्मि शर्मा, सहित बोर्ड सदस्य एवं आरईपीसी के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

How To Avoid Getting Fat When Working From Home

admin

What’s On The Horizon For Men’s Fashion This Fall

admin

Inside Martina, a Shake Shack-Like Approach to Pizza

admin