जयपुरयातायात

जी20 समिट: दिल्ली-जयपुर मार्ग सहित दिल्ली में प्रवेश करनेवाली रोडवेज बसों के रूट डाइवर्ट, गुरुग्राम तक ही चलेगी दिल्ली-जयपुर रोडवेज बसें

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने जी20 समिट के दौरान एनएच—48 समेत दिल्ली में प्रवेश करने वाली रोडवेज बसों के रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिये हैं। यह फैसला गुरुग्राम पुलिस आयुक्तालय द्वारा परिवहन विभाग राजस्थान को जारी दिशा—निर्देशों के चलते किया गया है।
निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि एनएच— 48 एवं पुरानी दिल्ली रोड से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी बसों के प्रवेश पर निषेध के चलते 07 सितंबर रात्रि 12 बजे से 10 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक जयपुर- दिल्ली एनएच—48 पर चलने वाली बसें गुरुग्राम तक, भरतपुर से आने वाली बसें वल्लभगढ़ आश्रम चौक तक, हरियाणा से आने वाली बसें पीरागढ़ी चौक तक संचालित रहेगी। इसी प्रकार दिल्ली से गुजरने वाली अंतर्राज्यीय बसों के भी आवश्यकतानुसार रूट परिवर्तित करने के निर्देश दिए गये हैं।

Related posts

राजस्थान की माटी जल्द ही सोना उगलेगी.. बांसवाड़ा में सोने की खदानों की नीलामी की जाएगी

Clearnews

12 वर्ष बाद स्मारकों के गाइड्स के शुल्क में वृद्धि का अनुमोदन, महंगाई को देखते हुए बढ़ाई गई दरें

admin

राजस्थान में शुक्रवार से राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी और आईपीडी सुविधाएं होगी निःशुल्क

admin