जयपुर

राजस्थान सरकार ने ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी किया, 3 दिन बाद हो सकेगी आपूर्ति

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसकी आपूर्ति 3 दिवस पश्चात आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा 3000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का भी कार्यादेश जारी किया जा रहा है। पहले 2550 ऑक्सीजन रेग्युलेटर्स का कार्यादेश जारी किया जा चुका है, जिसमें से कुल 50 की आपूर्ति हो चुकी है और 600 की आपूर्ति आगामी 3 दिवस में हो जाएगी।

शर्मा ने कहा कि गत 15 दिवस में किए गए अथक प्रयासों से आज तक 1 लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से सरकारी अस्पतालों में लगभग 63,000 एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग 39,000 से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन हुआ है।

कोविड इलाज में काम आने वाली अत्यधिक महंगी दवा टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की भी सरकारी अस्पतालों में 75 से अधिक एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 25 इंजेक्शन की प्राप्ति हो चुकी है।

Related posts

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin

जीएसटी लागू करते समय किए वायदे पूरे करे केंद्र

admin