जयपुर

राजस्थान आवासन मण्डल ने बनाया अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान, 12 दिन में 185 करोड़ रुपए की 1213 सम्पत्तियां बेची

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने बुधवार नीलामी उत्सव के तहत महज 12 दिन में 185 करोड़ रुपए मूल्य की 1213 सम्पत्तियां बेचकर दूसरा कीर्तिमान बनाया है। मण्डल के इस रिकॉर्ड को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन द्वारा मान्यता दी गई है।

सम्बंध में वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन के प्रतिनिधि ने गुरुवार को रिकार्ड का कन्फरमेशन लैटर आयुक्त को सौंपा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ई-ऑक्शन के माध्यम से 35 दिनों में 1010 मकान बेचकर 162 करोड़ रुपए का रिकार्ड राजस्व अर्जित किया था।

अरोड़ा ने बताया कि मंडल की आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियां कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस बुधवार को मण्डल द्वारा 272 सम्पत्तियां विक्रय की गई, जिससे मण्डल को 39 करोड 54 लाख रुपए का राजस्व मिला। इनमें 172 आवासीय सम्पत्तियां बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन के माध्यम से और 100 व्यावसायिक सम्पत्तियां अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत बेची गई। जयपुर की मानसरोवर योजना में स्थित भृगु अपार्टमेंट के 31 फ्लैट्स में से 12 फ्लैट्स पहले ही बुधवार को बिक गए।

अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 96 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 16 करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 37 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 5 करोड़ 22 लाख रुपए का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 44 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 71 लाख रुपए का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 21 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 97 लाख रुपए का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 54 लाख रुपए का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 49 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 7 करोड़ 9 लाख रुपए का राजस्व मिला।

Related posts

कोरोना संक्रमित होने पर आसाराम को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया

admin

राजस्थान में एमएसपी पर सरसों खरीद अब 24 जुलाई तक होगी.. 10 दिन बढ़ी खरीद की अंतिम तिथि

Clearnews

किसान आंदोलन के बहाने राजस्थान-हरियाणा उपचुनावों में जीत की जमीन तैयार करने आएंगे राहुल गांधी

admin