क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थानः खाद्य विभाग के छापे के दौरान जूस सेंटर और रसगुल्ला फैक्ट्री में मिला गंदगी का ढेर..!

राजस्थान में “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार” अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में जयपुर द्वितीय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने राधा गोविंद जूस सेंटर, मानसरोवर का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में मंगलवार, 10 सितंबर को जालसू तहसील के भीलपुरा सिरसली गांव में विनायक मिल्क फ़ूड प्रोडक्ट पर निरीक्षण कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि राधा गोविंद जूस सेंटर, मानसरोवर का निरीक्षण के दौरान फलों के भंडारगृह और फ्रिज में भारी गंदगी पाई गई। फ्रोजन डेजर्ट और रंग मिलाकर जूस बनाए जा रहे थे। ताजे फलों की बजाय, कई दिन पहले काटे गए फलों को फ्रीज में रखा गया था और हानिकारक रंग और पाम ऑयल का उपयोग किया जा रहा था। डीप फ्रीजर में कई दिन पुराने कटे फल मिले जिन पर कोई टैगिंग नहीं थी।
डीप फ्रीजर में काली फंगस लगी हुई थी और गोदाम में सड़े हुए फल, चासनी, खुले में रखी चीनी, गंदी दीवारें और जंग लगी अलमारियां मिलीं। यहां से मीडियम फैट फ्रोजन डेजर्ट, कीवी शेक और पपीता शेक के नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ओझा ने बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट पर कार्रवाई की तो वहां भारी गंदगी में रसगुल्ला का निर्माण किया जा रहा था। दूध एवं चासनी में मधुमक्खियां, कीड़े आदि पड़े हुए थे। गंदे पानी में रसगुल्ला पेपर में पैक कर ठंडा किया जा रहा था। बदबू इतनी तेज थी कि कोई आदमी फैक्ट्री के अंदर नहीं रह सकता। जैन स्पंजी केसर बाटी, सुदामा केसर बाटी, विनायक रसगुल्ला, प्लेन रसगुल्ला, बीकानेरी श्री राम रसगुल्ला, श्री राम ताजा रसगुल्ला, विनायक रसगुल्ला, विनायक राजभोग सहित अनेक ब्रांड के नाम से यहां पर केसर बाटी, राजभोग, रसगुल्ला, रसमलाई आदि पैक किए जा रहे थे। यहां लगभग 20,000 किलो बने हुए रसगुल्ले, राजभोग, केसर बाटी सीज किये गए। इन मिल्क प्रोडक्ट्स में कृत्रिम रंग मिलाए जा रहे थे, बेहद अनहाइजिनिक कंडीशन में रसगुल्ले आदि बनाकर पूरे भारत मे सप्लाई किये जा रहे थे।
दूध, चासनी चीनी घी सब मे कीड़े मकोड़े मक्खियां पड़ी हुई थी।
गोपी स्वीट से लिए नमूने मिले अनसेफ
ओझा ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को गोपी स्वीट्स, दुर्गापुरा से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निरीक्षण कर सैम्पल लिए थे, जिसमें से अखरोट बर्फी, कानपुरी लड्डू के नमूने अनसेफ पाए गए हैं। इन मिठाइयों में कृत्रिम रंग मानक स्तर से अधिक पाया गया। मानव जीवन के लिए हानिकारक इन नमूनों को कोर्ट पे पेश कर सजा और पेनल्टी की कार्यवाही करवाई जा रही है।

Related posts

फिलहाल राजस्थान में नहीं थमेगा भारी बारिश का दौर, बीसलपुर बांध के गेट खोले

Clearnews

राजभवन में धरना समाप्त, दोबारा भेजा जाएगा सत्र बुलाने के लिए पत्र

admin

भाजपा के ब्रह्मास्त्र ने पलटी उत्तर प्रदेश की परिपाटी, अब राजस्थान की बारी

admin