जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आरयूडीएफ (RUDF) का गठन

प्रदेश के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजस्थान (Rajasthan) शहरी विकास निधि (RUDF) का गठन किया है। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने RUDF गठन की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।

धारीवाल ने बताया कि प्रदेश की नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आर.यू.डी.एफ. का गठन किया गया है। इस फंड के गठन से राज्य की कमजोर नगरीय निकायों को उनके आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए वित्तिय सहायता प्रदान की जा सकेगी।

राज्य की पूर्व सरकार द्वारा राजस्थान अरबन डवलपमेंट फ्रं ड (आर.यू.डी.एफ.) पर रोक लगा दी गई थी। अब आर.यू.डी.एफ. के तहत आर्थिक रूप से सक्षम नगरीय निकायों से वित्तीय अंशदान प्राप्त कर कमजोर नगरीय निकायों को वित्तिय सहायता की जाएगी। नगरीय निकायों में आधारभूत संरचंना एवं सुविधाओं के विकास, नगरीय निकायों को वित्तिय संस्थाओं से ऋण की सुविधा इस फंड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

आर.यू.डी.एफ. के माध्यम से नगरीय निकायों को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं, एन.जी.टी. के मापदण्डों को पूरा करने के लिए वित्तिय संसाधन भी उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में नगरीय निकायों द्वारा वहन की जाने वाली हिस्सा राशि की पूर्ति भी इससे की जा सकेगी। इसके गठन से नगरीय निकायों में नयी ऊर्जा का संचार होगा और वे आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

Related posts

Rajasthan: अगले 5 दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून

Clearnews

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी जनता को सौगात, 3,324 करोड़ के सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

admin