जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आरयूडीएफ (RUDF) का गठन

प्रदेश के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजस्थान (Rajasthan) शहरी विकास निधि (RUDF) का गठन किया है। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने RUDF गठन की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।

धारीवाल ने बताया कि प्रदेश की नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आर.यू.डी.एफ. का गठन किया गया है। इस फंड के गठन से राज्य की कमजोर नगरीय निकायों को उनके आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए वित्तिय सहायता प्रदान की जा सकेगी।

राज्य की पूर्व सरकार द्वारा राजस्थान अरबन डवलपमेंट फ्रं ड (आर.यू.डी.एफ.) पर रोक लगा दी गई थी। अब आर.यू.डी.एफ. के तहत आर्थिक रूप से सक्षम नगरीय निकायों से वित्तीय अंशदान प्राप्त कर कमजोर नगरीय निकायों को वित्तिय सहायता की जाएगी। नगरीय निकायों में आधारभूत संरचंना एवं सुविधाओं के विकास, नगरीय निकायों को वित्तिय संस्थाओं से ऋण की सुविधा इस फंड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

आर.यू.डी.एफ. के माध्यम से नगरीय निकायों को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं, एन.जी.टी. के मापदण्डों को पूरा करने के लिए वित्तिय संसाधन भी उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में नगरीय निकायों द्वारा वहन की जाने वाली हिस्सा राशि की पूर्ति भी इससे की जा सकेगी। इसके गठन से नगरीय निकायों में नयी ऊर्जा का संचार होगा और वे आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

Related posts

विश्व विख्यात (World famous) जयपुर (Jaipur) का एमआई रोड (M I road) बाजार दो दशकों से झेल रहा समस्याओं (problems) का दंश

admin

त्योहारी सीज़न में आवासन मण्डल की प्रीमियम प्रॉपर्टी खरीदने को उमड़े प्रदेशवासी, प्रथम स्लॉट में कुल 142 करोड़ की सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

Clearnews

जयपुर (Jaipur) में बदमाश बेखौफ (fearless)घूम कर गोलियाँ चला रहे हैं

admin