जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आरयूडीएफ (RUDF) का गठन

प्रदेश के नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजस्थान (Rajasthan) शहरी विकास निधि (RUDF) का गठन किया है। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने RUDF गठन की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।

धारीवाल ने बताया कि प्रदेश की नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आर.यू.डी.एफ. का गठन किया गया है। इस फंड के गठन से राज्य की कमजोर नगरीय निकायों को उनके आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए वित्तिय सहायता प्रदान की जा सकेगी।

राज्य की पूर्व सरकार द्वारा राजस्थान अरबन डवलपमेंट फ्रं ड (आर.यू.डी.एफ.) पर रोक लगा दी गई थी। अब आर.यू.डी.एफ. के तहत आर्थिक रूप से सक्षम नगरीय निकायों से वित्तीय अंशदान प्राप्त कर कमजोर नगरीय निकायों को वित्तिय सहायता की जाएगी। नगरीय निकायों में आधारभूत संरचंना एवं सुविधाओं के विकास, नगरीय निकायों को वित्तिय संस्थाओं से ऋण की सुविधा इस फंड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

आर.यू.डी.एफ. के माध्यम से नगरीय निकायों को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं, एन.जी.टी. के मापदण्डों को पूरा करने के लिए वित्तिय संसाधन भी उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में नगरीय निकायों द्वारा वहन की जाने वाली हिस्सा राशि की पूर्ति भी इससे की जा सकेगी। इसके गठन से नगरीय निकायों में नयी ऊर्जा का संचार होगा और वे आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

Related posts

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका : सीएम भजनलाल शर्मा

Clearnews

बैंगलोर (Bangalore) में इन्वेस्टर्स कनेक्ट (Investors Connect) प्रोग्राम, 74 हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों (investment proposals) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

admin

भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 मैचों की श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में पांच विकेट (five wickets) से पटखनी दी

admin