जयपुर

राजस्थान (Rajasthan)के पशुपालन मंत्री ने पशुओं की बीमारियों पर सतत निगरानी रखते हुए जरूरी औषधियों व टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

राजस्थान ( Rajasthan) के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि पशुओं की बीमारियों पर सतत निगरानी रखते हुए जरूरी औषधियों व टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कटारिया बुधवार, 12 मई को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभागीय अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त निदेशकों को पशुओं की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए निर्देशित कर रहे थे।

कटारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निदेशालय स्तर से उपलब्ध कराये गये वित्तीय प्रावधानों के अनुरूप मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का शीघ्र क्रय कर फील्ड स्टाफ तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए विभागीय पशु चिकित्सकों, सहायक कार्मिकों एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को पेंशन एवं अन्य परिलाभों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।

कटारिया ने आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त शिकायतों व सुझावों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप नवीन पशु स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं संस्थाएं खोलने सम्बन्धी कार्य को गति प्रदान करें। विगत दिनों एवियन इन्फ्लूएन्जा से पक्षियों की मौत को लेकर रोग निदान के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में प्रयोगशाला स्थापना के प्रयास में तेजी लाने के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषी मलिक ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर बकरी, अश्व, गौ एवं भैंस पालन करने वाले उन्नत पशुपालकों का चिह्वीकरण करें ताकि अन्य पशुपालक उनसे प्रेरित होकर व्यवसाय को और अधिक लाभकारी बना सकें। उन्होंने विभागीय तरल नत्रजन वाहनों का ऑक्सीजन परिवहन के लिए अधिग्रहण करने के फलस्वरूप हिमीकृत वीर्य को जिला स्तर पर पूल करने के निर्देश दिए ताकि हिमीकृत वीर्य की गुणवत्ता बनी रहे।

Related posts

‘खेला होबे-खेला होबे’ 2 मई के बाद राजस्थान भाजपा में खेला होबे, आमने-सामने होंगे राजे समर्थक और विरोधी गुट

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

अलवर (Alwar) , भरतपुर, करौली व आसपास के क्षेत्रों में बरसात (Rain) व शीतलहर (Cold wave) और कुछ इलाकों में कोहरे (Fog) की चादर

admin