जयपुरधर्म

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24: डिग्गी कल्याण लक्खी मेले में मंगलवार से रोडवेज बसों में मिलेगी श्रृद्धालुओं को 50 प्रतिशत छूट

राजस्थान में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में प्रदेश में लक्खी मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराये में मिलने वाली रियायत को 30 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत किया गया था। इसके साथ ही छूट के दायरे में शामिल लक्खी मेलो की संख्या को भी 3 से बढाकर 15 किया गया था।
निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने सोमवार को बताया कि श्रद्धालु मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा का लाभ 22 अगस्त से 26 अगस्त तक डिग्गी कल्याण जी लक्खी मेले में ले सकेगे।कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय ने मेले के मद्देनजर श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर एवं विधाधर नगर आगर से 5-5 अतिरिक्त बसें वैशाली नगर एवं टोंक आगार को आवंटित करने के आदेश जारी किये है। उन्होने बसों की कंडीशन, शिडयूल एवं चालक-परिचालको की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। निगम का लगातार प्रयास है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुरूप अधिकतम लोगो को लाभ मिल सके।
श्रद्धालु बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।

Related posts

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

admin

भाजपा विधायकों पर पुलिस का पहरा, पूनिया बोले मुख्यमंत्री की नैतिक हार हो चुकी है

admin

राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरुआत अब वृक्ष कमाएंगे नाम, आमजन जीतेंगे पुरस्कार

Clearnews