जयपुरधर्म

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24: डिग्गी कल्याण लक्खी मेले में मंगलवार से रोडवेज बसों में मिलेगी श्रृद्धालुओं को 50 प्रतिशत छूट

राजस्थान में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में प्रदेश में लक्खी मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराये में मिलने वाली रियायत को 30 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत किया गया था। इसके साथ ही छूट के दायरे में शामिल लक्खी मेलो की संख्या को भी 3 से बढाकर 15 किया गया था।
निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने सोमवार को बताया कि श्रद्धालु मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा का लाभ 22 अगस्त से 26 अगस्त तक डिग्गी कल्याण जी लक्खी मेले में ले सकेगे।कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय ने मेले के मद्देनजर श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर एवं विधाधर नगर आगर से 5-5 अतिरिक्त बसें वैशाली नगर एवं टोंक आगार को आवंटित करने के आदेश जारी किये है। उन्होने बसों की कंडीशन, शिडयूल एवं चालक-परिचालको की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। निगम का लगातार प्रयास है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुरूप अधिकतम लोगो को लाभ मिल सके।
श्रद्धालु बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकते है।

Related posts

राजस्थान में खनिज प्लॉटों की नीलामी और राजस्व वसूली में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

admin

आरएसजीएल को 56 करोड़ सालाना कारोबार से 8 करोड़ 13 लाख का लाभ, सदस्यों को दिया जाएगा लाभांश

admin

गोल्फ खिलाड़ी प्रखर असावा (Golf Player Prakhar Asawa) को मिली राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग (Department of Forest) में नियुक्ति

admin