जयपुर

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा (food security) में चयनितों को जून एवं जुलाई में 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क अतिरिक्त गेहूं

जयपुर ग्रामीण में जून व जुलाई दो माह में खाद्य सुरक्षा (food security) चयनित परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के अनुसार उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से अतिरिक्त गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

कार्यालय जिला रसद अधिकारी (District Supply Officer) जयपुर द्वितीय की विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व की भांति की दर पर उचित मूल्य दुकानों द्वारा खाद्य सुरक्षा चयनित परिवारों को रेगुलर गेहूं का वितरण भी किया जाएगा। इस प्रकार दोनों माह में प्रति व्यक्ति 10-10 किलोग्राम गेहूं का वितरण ही किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग द्वारा पोस मशीन से राशन वितरण की वर्तमान व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी के माध्यम से पोस ट्रांजेक्शन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण के समय उचित मूल्य दुकानों पर रजिस्टर्ड मोबाइल साथ लेकर आना होगा। ओटीपी में समस्या आने पर बायोमेट्रिक व्यवस्था से भी राशन वितरण किया जा सकेगा।

Related posts

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर को नई सौगातेंः जल्द मिलेगी चौपाटी, सिटी पार्क, मानसरोवर में फार्म हाउस योजना

admin

Rajasthan Election 2023 Update : दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान दर्ज , जानें कौन से दिग्गज डाल चुके अपना वोट

Clearnews

नये संसद भवन का श्रीगणेश गणेश चतुर्थी के दिन..!

Clearnews