जयपुरमौसम

राजस्थानः 2 संभागों में 18 सितंबर को होगी भारी बारिश

राजस्थान में 18 सितम्बर से मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग का अलर्ट है कि कमजोर डिप्रेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का च्तमकपबजपवद है कि आज 16 सितम्बर को पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा डीप डिप्रेशन बना हुआ है। इसके आगे 24 घंटे में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ाने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।
शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में हल्की मध्यम बारिश!
मौसम विभाग का अपडेट है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सबसे अधिक बारिश नाथद्वारा में हुई
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गईद्य पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहाद्य राज्य में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 मिमी दर्ज की गई।
सबसे कम तापमान धौलपुर में
बीते 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया।

Related posts

अवैध मदिरा निर्माण पर अंकुश के लिए आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत से चर्चा के बाद विधायक मलिंगा ने जयपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में किया सरेंडर

admin

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे अधिकारी ने आरयूएचएस में लगाया फंदा

admin