लापरवाही और बाहर से आए लोगों ने बढ़ाया आंकड़ा
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब प्रतिदिन करीब 250 मरीज चिन्हित हो रहे हैं, इसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लापरवाही बरतना है। अनलॉक-1 शुरू होने के बाद लोगों ने यह समझ लिया कि कोरोना खत्म हो गया है और उन्होंने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर आमजन की सावधानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। प्रदेशभर में लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस जंग को जीतने के लिए एक-एक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्ण सावधानी बरतनी होगी।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के कारण भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के करीब है, यह संख्या भी बाहर से आने वाले लोगों के कारण है। खाड़ी और रशियन देशों से 10 हजार से अधिक लोग राजस्थान आए हैं।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वय मास्क लगाकर रहते हैं, सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करते हैं, तो आमजन को भी इन सावधानियों को अपनाना चाहिए। इसी से वह स्वयं को व अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।
कोरोना की अभी कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, इसलिए कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाकर ही इससे बचा जा सकता है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के दौरान कोरोना के साथ-साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रति भी जागरुकता बढ़ाई जा रही है, क्योंकि इस मौसम में मलेरिया, स्क्रम टाइफस, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों का फैलाव ज्यादा रहता है।