क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर के निकट कानोता में बिना फूड लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री..

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावट के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्रइकबाल खान के निर्देशन में शनिवार को कानोता क्षेत्र में कार्रवाई कर 3200 किलो वेजिटेबल सॉस नष्ट करवाया गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि जयपुर द्वितीय क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गौरव धारा कॉलोनी, कानोता स्थित मैसर्स रिद्धि सिद्धि इंडस्ट्रीज के कारखाने पर छापा मारा गया। यहां 3200 किलो वेजिटेबल सॉस लगभग 25 प्लास्टिक के ड्रमॊ में रखा पाया गया। यह सॉस कद्दू के पल्प से तैयार किया गया था। इसमें घटिया एवं अखाद्य रंग मिलाकर सॉस तैयार किया जा रहा था। इस सॉस की 900 ग्राम की पैकिंग का मूल्य मात्र 25 रुपए था, जबकि बाजार में ब्रांडेड कंपनियों की सॉस की बोतल की कीमत इससे काफी अधिक है।
फैक्ट्री में साफ सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई। मौके पर ना तो फूड लाइसेंस पाया गया और ना ही किसी कर्मी का मेडिकल फिटनेस और ना ही पानी की जांच रिपोर्ट पाई गई। मौके पर इस वेजिटेबल सॉस का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नमूना लेने के पश्चात समस्त माल को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, रमेश चंद यादव, नन्दकिशोर कुमावत व राजेश कुमार नागर शामिल रहे।

Related posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की RAS-21 प्री परीक्षा (pre exam) 27-28 अक्टूबर को होगी

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin

सहायक वन संरक्षक (ACF) की रिपोर्ट ने खोली पोल, नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) में नहीं हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT/एनजीटी) के आदेशों (orders) की पालना

admin