उदयपुरक्राइम न्यूज़

सोशल मीडिया पर लाइक्स व फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में खतरनाक स्टंट करने का आरोपी चालक फरदीन खान स्टंट में प्रयुक्त थार जीप सहित गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाने एवं अपने फॉलोवर्स बढ़ाने की चाहत में चलती गाड़ी पर खतरनाक स्टंट करने वालों के विरुद्ध झालावाड़ पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। जिले में थाना झालरापाटन पुलिस ने शनिवार को आरोपी फरदीन खान पुत्र फिरोज खान (24) निवासी निम्बारी गेट को इस मामले में गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त थार जीप जब्त कर ली है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आम सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर चलती गाड़ी पर स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील वायरल करने के मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। सोशल मीडिया पर लाइक पाने और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में कुछ व्यक्ति अपनी जान के साथ सड़क पर चल रहे अन्य व्यक्तियों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।
ऐसी घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। थाना झालरापाटन के एएसआई महावीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी तो पाया कि फरदीन खान के नाम से खुले हुए अकाउंट पर थार जीप के साथ मेन रोड पर स्टेयरिंग छोड़कर बोनट पर चले जाना एवं खतरनाक तरीके से गाड़ी दौड़ाने आदि की रील्स वायरल कर रखी है।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सीताराम व मनोज कुमार, कांस्टेबल मांगीलाल व सुरेश कुमार द्वारा अकाउंट होल्डर की पहचान कर शनिवार को आरोपी फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया।

Related posts

‘रोहित गोदारा बोल रहा हूं…’ जयपुर में एक और कारोबारी को मिली धमकी

Clearnews

धंधे (Profession) में बरकत के झांसे में आकर दूध व्यवसायी (Milk Trader) ने चढ़ा दी राजस्थान राज्य पशु ऊंट (Rajasthan State Animal Camel) की बलि, 4 गिरफ्तार

admin

हापुड़ में लवजिहाद पीड़ित की सिहरा देने वाली दास्तान,11 साल से आरोपी वसीम कर रहा था जानवरों सा सलूक

Clearnews