कृषिजयपुर

राजस्थान में 2.5 एकड़ से कम जमीन (Land) वाले किसानों (Farmers) के लिए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम (Free rental scheme)

राजस्थान के कृषि विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए छोटी जोत वाले जरूरतमंद किसानों को राहत देते हुए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि टैफे कंपनी की फर्म जे फार्म सर्विसेस के माध्यम से आगामी 31 जुलाई तक 2.5 एकड़ से कम भूमि के स्वामित्व वाले किसानों को नि:शुल्क किराए पर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि काश्तकार https://jfarmservices.com लिंक के माध्यम से खुद को JFarm Services एप पर रजिस्टर कर ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

साथ ही मैसी फर्गुसन और आयशर ट्रैक्टर मालिक भी इसी लिंक के माध्यम से अपने आप को जोड़कर ऑर्डर स्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18004200100 पर फोन करके भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर केवल खेती के यंत्रों जैसे हल, रोटावेटर, प्लाउ, बिजाई मशीन इत्यादि के लिए ही मान्य होगा। एक किसान द्वारा केवल एक ही ऑर्डर मान्य होगा।

कटारिया ने योजना की सीमित अवधि तथा खरीफ बुवाई के समय को देखते हुए सभी खंडीय संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं सहायक निदेशक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को कम्पनी के मोबाइल एप अथवा टोल फ्री नम्बर पर बुकिंग करा कर लाभान्वित कराने में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कृषि विभाग के प्रयासों से कोविड की विकट परिस्थितियों में करीब 27 हजार किसानों को एक लाख घण्टे से ज्यादा की नि:शुल्क सेवा दी गई थी।

Related posts

राजस्थानः भजनलाल सरकार के इस फैसले से जयपुर, जोधपुर और कोटा के लोगों पर पड़ेगा सीधा असर..!

Clearnews

गत 4 सालों में अनेक घटनाओं के कारण मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं ने उठाई राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

admin

जब भी विवाद हुआ, ग्रीन लाइन प्रोजेक्ट की फाइलें हो गई गायब

admin