जयपुरराजनीति

राजस्थान में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही

उच्च न्यायालय ने सरकार का प्रार्थना पत्र किया खारिज

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय ने इन निगमों के चुनाव 31 मार्च तक कराने संबंधी प्रार्थना पत्र आज 29 सितंबर 2020 को खारिज कर दिया। राजस्थान सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 मार्च 2021 तक करवाने की अनुमति मांगने के लिए उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।

पूर्व में मांगा था दिसंबर तक का समय

राजस्थान सरकार इससे पूर्व उच्च न्यायालय से 31 दिसंबर तक इन तीन शहरों के छहों नगर निगमों के चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। इस पर राज्य निर्वाचन विभाग ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय ने पंचायत चुनाव 15  अक्टूबर तक करवाने का आदेश दिया है। यदि पंचायत चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं तो नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं हो सकते। इस तर्क के बाद 22 जुलाई को उच्च न्यायालय ने नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक करवाने की मंजूरी दी थी।

Related posts

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, सुबह से प्रथम पूज्य विघ्न विनायक का पूजन शुरू

Clearnews

नगर निगम में एसीबी के पत्रों से हड़कंप, भ्रष्टाचार के मामलों में एसीबी ने दर्ज किए परिवाद, कर्मचारी यूनियन, पार्किंग और कैंटीन ठेके, भाजपा बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की भी पत्रावलियां मांगी

admin

जलवायु (climate) के अनुरूप कम पानी (less water)में अधिक उत्पादन (high production) वाली फसलों (crops) के लिए हो कार्य

admin