जयपुरराजनीति

राजस्थान में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही

उच्च न्यायालय ने सरकार का प्रार्थना पत्र किया खारिज

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय ने इन निगमों के चुनाव 31 मार्च तक कराने संबंधी प्रार्थना पत्र आज 29 सितंबर 2020 को खारिज कर दिया। राजस्थान सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 मार्च 2021 तक करवाने की अनुमति मांगने के लिए उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।

पूर्व में मांगा था दिसंबर तक का समय

राजस्थान सरकार इससे पूर्व उच्च न्यायालय से 31 दिसंबर तक इन तीन शहरों के छहों नगर निगमों के चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। इस पर राज्य निर्वाचन विभाग ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय ने पंचायत चुनाव 15  अक्टूबर तक करवाने का आदेश दिया है। यदि पंचायत चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं तो नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं हो सकते। इस तर्क के बाद 22 जुलाई को उच्च न्यायालय ने नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक करवाने की मंजूरी दी थी।

Related posts

वाणिज्यिक कर विभाग ने ई-इनवॉइस के अभाव में वसूले 70 लाख रुपए

admin

उद्यमों की सुगम स्थापना और निवेश प्रोत्साहन के लिए रिप्स-2019 एवं रिप्स-2014 में संशोधन को मंजूरी, एससी-एसटी उद्यमियों को मिलेगा विशेष पैकेज का लाभ

admin

आधी रात बंद होगी चांदपोल बाजार की एक तरफ की सड़क

admin