क्राइम न्यूज़जयपुर

राजस्थानः मिलावट के विरुद्ध अभियान में 887 लीटर घी सीज

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की इच्छानुसार मिलावटियों के विरुद्ध अभियान ने तेजी पकड़ ली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान के निर्देशन में मंगलवार को बढारणा, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में कार्रवाई कर 887 लीटर घी सीज किया गया और 2 सैम्पल लिए गये।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में श्री अन्नू मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड पर कार्रवाई की गई। यहां से सैंपल डेयरी फ्रेश एवं बिलोना घी के 2 सैंपल लिए गये। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा। साथ ही यहां 887 लीटर घी अमानक स्तर का होने के कारण सीज किया गया।
टीम में सीएमएचओ रवि शेखावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा,नरेश शर्मा और पवन गुप्ता मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर सुभाष सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर कार्रवाई के लिए उपस्थित थे।

Related posts

घरेलू (Domestic) सोलर रूफ टॉप संयंत्रों (Solar Roof top Energy Plants) की स्थापना पर 31 अगस्त तक अनुदान (Subsidy)

admin

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का निधन

Clearnews

बच्चों (children) से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM), सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों (villagers) से भी लिया फीडबैक (feedback)

admin