जयपुरशिक्षा

जयपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों का सघन निरीक्षण

राजस्थान में आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार, 4 मई को जयपुर जिले से पीएम श्री योजना के प्रथम चरण अंतर्गत संचालित 28 विद्यालयों का परिषद के प्रभारी अधिकारियों द्वारा सघन अवलोकन किया गया।
इस निरीक्षण में प्रमुख रूप से विद्यालय की आधारभूत सरंचना, स्वच्छ पेयजल ,क्रियाशील शौचालय ,शौचालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था , ग्रीन स्कूल गतिविधियाँ, विज्ञान लैब,आईसीटी लैब, व्यवसायिक लैब, लाइब्रेरी ,स्मार्ट क्लास का नियमित उपयोग , शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों का आयोजन , भोजन व्यवस्था , खेल सामग्री का उपयोग तथा समुचित रिकॉर्ड संधारण इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण कार्यक्रम से प्राप्त रिपोर्ट्स का आकलन कर आगामी सत्र में पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत गतिविधियों से लाभान्वित करने , फंड्स के बेहतरीन उपयोग , गुणवतापूर्ण निर्माण कार्यों तथा विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।
पीएम श्री विद्यालयों को अनुकरणीय विद्यालयों के रूप में स्थापित करने के लिए शिक्षकों , संस्थाप्रधान , ब्लॉक व जिला स्तरीय अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी । चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी दिवसों में राज्य में संचालित प्रथम चरण के 402 विद्यालयों का सघन अवलोकन किया जाएगा ।

Related posts

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों (best police training institutes) में आरपीए(RPA) का चयन, आरपीटीसी (RPTC) व पीटीसी (PTC) किशनगढ़ का भी हुआ चयन

admin

राजस्थान सरकार (Raj govt) ने विवादित (controversial) ट्रेड लाइसेंस आदेश पर रोक (stay) लगाई

admin

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin