जयपुरराजनीति

राजस्थानः कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया मंत्री पद से दिया त्यागपत्र..!

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ऐसे हैं जिन्हें अपनी दी हुई जुबान अधिक प्यारी है। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी राजस्थान की सीटों को लेकर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा था कि परिणाम विपरीत आये तो त्यागपत्र दे दूंगा। इस बार लोकसभा चुनाव में जब 4 जून को उनके दावे के विपरीत परिणाम आये तो उन्होंने गुरुवार 4 जुलाई को भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है। बता दें कि मंत्री किरोड़ी लाल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे।
किरोड़ी मीणा सोशल मीडिया सहित कई मंचों पर इस्तीफा सौंपने को लेकर लगातार संकेत दे रहे थे। अब उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मंत्री पद से त्यागपत्र भेजा है। किरोड़ी लाल मीणा ने सुबह 10:50 पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें रामचरितमानस की चौपाई दोहराते हुए मीणा ने लिखा कि
रघुकुल रीति सदा चलि आई।
प्राण जाई पर बचन न जाई।।


इससे पहले भी वो इन्हीं पंक्तियों के जरिए अपने इस्तीफे के संकेत दे चुके थे। किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और दौसा की महवा सीट से विधायक राजेंद्र मीणा ने भी जून में मीडिया से बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि किरोड़ी जल्द अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। जानकारी मिली है कि किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद केके विश्नोई को दिया गया उनके कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related posts

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

admin

विरासत को ध्वस्त करने के मामले में उलझे, तो निकल गई स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की हेकड़ी, अब कोई भी काम शुरू करने से पहले कराया जाएगा ‘हैरिटेज इम्पेक्ट असेसमेंट’

admin

कोविड संक्रमित मरीजों के भर्ती व डिस्चार्ज करने के लिए दिशा निर्देश जारी

admin