जयपुरराजनीति

राजस्थानः कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया मंत्री पद से दिया त्यागपत्र..!

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ऐसे हैं जिन्हें अपनी दी हुई जुबान अधिक प्यारी है। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी राजस्थान की सीटों को लेकर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा था कि परिणाम विपरीत आये तो त्यागपत्र दे दूंगा। इस बार लोकसभा चुनाव में जब 4 जून को उनके दावे के विपरीत परिणाम आये तो उन्होंने गुरुवार 4 जुलाई को भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है। बता दें कि मंत्री किरोड़ी लाल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे।
किरोड़ी मीणा सोशल मीडिया सहित कई मंचों पर इस्तीफा सौंपने को लेकर लगातार संकेत दे रहे थे। अब उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मंत्री पद से त्यागपत्र भेजा है। किरोड़ी लाल मीणा ने सुबह 10:50 पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें रामचरितमानस की चौपाई दोहराते हुए मीणा ने लिखा कि
रघुकुल रीति सदा चलि आई।
प्राण जाई पर बचन न जाई।।


इससे पहले भी वो इन्हीं पंक्तियों के जरिए अपने इस्तीफे के संकेत दे चुके थे। किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और दौसा की महवा सीट से विधायक राजेंद्र मीणा ने भी जून में मीडिया से बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि किरोड़ी जल्द अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। जानकारी मिली है कि किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद केके विश्नोई को दिया गया उनके कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related posts

जयपुर में 37 बाल श्रमिक मुक्त, चूड़ी कारखाना मालिक गिरफ्तार

admin

Rajasthan : हम योजनाओं का पैसा भेजते हैं, यहां कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है-पीएम मोदी

Clearnews

कोरोना संक्रमितों को 30 मिनट में चिकित्सा सुविधा होगी उपलब्ध

admin