खेल

राजस्थान के खिलाड़ियों ने राज्य बजट 2021-22 की सराहना की

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्बारा पेश किए बजट की सराहना करते हुए कहा है कि इसमें खेलों और खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखा गया है। इससे आने वाले समय में ढेरों प्रतिभाए उभरेंगी, जों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी।

हीरानंद कटारिया

सैफ खेलों के मेडलिस्ट, गुरु वशिष्ट और महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित हीरानंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को जो सोगातें दी है, वे आजादी के बाद आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दीं। जिला मुख्यालयों में स्टेडियम, अकादमियां, टूर्नामेंट के आयोजन के लिए करोड़ों रुपए और सवाई मानसिंह और बरकतुल्लाह स्टेडियम की कायापलट के लिए कि गई घोषणाओं के लिए आभार व धन्यवाद।

रोहित झालानी

राजस्थान रणजी टीम क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी ने कहा कि इस बजट से राजस्थान की खेलों की दशा-दिशा निश्चित तौर पर बदलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक विजन के तहत राज्य के इस बार के बजट में घोषणाएं की है, जिससे तत्काल तो नहीं लेकिन आने वाले समय में  इसका फायदा जरूर मिलेगा। उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया।

रजत चौहान

एशियन तीरंदाज खिलाड़ी रजत चौहान ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री ने नौकरी का तोहफा दिया और अब सुविधाएओं की बौछार कर रहे हैं। आने वाले समय में बड़े-बड़े खिलाड़ी राजस्थान से निकलेंगे जो ओलंपिक और एशियाड सहित कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का परचम फहराएंगे।

शालिनी पाठक

एशियन मेडलिस्ट और पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत शालिनी पाठक ने कहा कि जयपुर में हाई परफोमेंस सेंटर के बनने से सभी खेलों के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा और वे साइंटिफिक तरीके से ट्रेनिंग कर सकेंगे।

राजू लाल

एशियन कबड्डी के पदक विजेता राजु लाल चौधरी ने बताया कि इस बजट से छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में खेल सुविधाओं में इजाफा होने से टेलेंट निखरकर आएगा। आने वाले पांच सालों में सभी खेलों में राजस्थान के खिलाड़ी टॉप तीन में होगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Related posts

चांदना ने धायल को मुक्केबाजी अकादमी के लिए आश्वस्त किया

admin

19 जनवरी, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथिः ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से भारत की जीत महाराणा को श्रद्धासुमन जैसी, आधी टीम घायल लेकिन नये खिलाड़ियों के साथ भारत ने दिखाया बाजी पलटने वाला शौर्यपूर्ण खेल

admin

एशियाई एथलेटिक्स 2023 :भारत के कुल सात पदक में से पांच स्वर्ण, तेजिंदरपाल व पारूल ने जीते स्वर्ण

Clearnews