जयपुररोजगार

कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 : अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक, प्रवेश पत्र 16 सितंबर से ऑनलाइन डाउनलोड करें

पुलिस मुख्यालय की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के तहत विज्ञापित 3578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र सोमवार, 16 सितंबर 2024 से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान सचिन मित्तल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिये 13 व 14 जून, 2024 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) 23-25 सितम्बर तक, तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी।
एडीजी मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिये अभ्यर्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र सोमवार, 16 सितम्बर से विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2.rajasthan.gov.in तथा अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

Related posts

उडुप्पी से जयपुर पहुंचा हिजाब विवाद, चाकसू के निजी कॉलेज में बुर्का पहनी छात्राओं को रोकने पर परिजनों ने किया हंगामा

admin

अहिंसा के रास्ते भारत बढ़ रहा है आगे, 75 साल से मजबूती के साथ लहरा रहा है हमारा राष्ट्रीय ध्वज: गहलोत

admin

अब रोडवेज बसों में 300 रुपए में मनमानी यात्रा नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

admin