दिल्लीराजनीति

राजस्थान भाजपा में सीपी जोशी के स्थान पर मदन राठौड़ होगे प्रदेश अध्यक्ष, राधा मोहन दास होंगे को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी

राजस्थान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार रात को बड़ा फेरबदल सुनने को मिला। राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की और रात को ही उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने आदेश जारी कर मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश प्रभारी भी बदले गए हैं। नये आदेश के अनुसार अब राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही विजया राहटकर को उनका सह प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। मदन राठौड़ जल्दी ही राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मदन राठौड़ को राजस्थान का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।
सीएम ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा
सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ।”

Related posts

शीघ्र ही जारी होगी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची, तो कहां से लड़ने वाले हैं पीएम मोदी और शाह यह चुनाव..

Clearnews

पहली बार मतदान करने वालों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर

Clearnews

विद्रोही पहलवान बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, खटाई में पड़ गयी ओलंपिक दावेदारी..

Clearnews