अजमेरजयपुर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पहली बार 16 भर्तियों के 3574 पदों को लेकर हाईकोर्ट में कैवियट दाखिल की

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोग इतिहास में संभवतया पहली बार एक साथ 16 भर्तियों के 3574 पदों के लिए हाईकोर्ट में केविएट दाखिल की है। इनमें एसआई भर्ती 2021 सहित वे भर्तियां भी शामिल हैं, जिनके लिए आवेदन पत्र की प्रक्रिया जारी है। माना जा रहा है कि कैवियट लगाने के पीछे मंशा यही है कि नई भर्ती और प्रक्रियाधीन भर्तियों के कोर्ट में विचाराधीन मामलों में आरपीएससी का पक्ष भी सुना जाए। आरपीएससी पूर्व में आरएएस आदि भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा विशेष के लिए ही कैवियट दाखिल करती रही है लेकिन एक साथ इतनी परीक्षाओं के लिए कैवियट लगाना यह पहला ही अवसर माना जा रहा है

परीक्षा से पहले ही 1854 पदों के लिए कैवियट

जिन 16 भर्तियों को लेकर कैविएट दाखिल की गई है, उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 918 पदों सहित कुल 5 भर्तियां ऐसी हैं जिनमें अभी परीक्षा होनी बाकी हैं इन 5 भर्तियों में कुल पदों की संख्या 1854 है। असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 918 पदों के लिए परीक्षा 4 अप्रेल से प्रस्तावित है। इसी तरह सब इंस्पेक्टर 2021 परीक्षा के 859 पदों के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के 33 पदों के लिए आवेदन भरे जा चुके हैं। विधि रचनाकार के 5 पदों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा विभाग में 39 पदों के लिए परीक्षा होना बाकी है। आयोग ने इन भर्तियों के परीक्षा आयोजन से पहले ही पाल बांधना शुरू कर दिया है ताकि भविष्य में भर्तियां कोर्ट में नहीं अटकें

1720 पदों के लिए परीक्षाएं कराई

इसके अलावा आयोग द्वारा लगाई गई कैवियट में 1720 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जा चुकी हैं कुछ में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया बाकी है। जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू भी पूरे हो गए लेकिन परिणाम बाकी है।

चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर एंड सीनियर डिमोंस्ट्रेटर के 269 पर पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है, इंटरव्यू की प्रक्रिया बाकी है। फिजियोथैरेपी टीएसपी के लिए 2 पदों की परीक्षा हो चुकी है। मूल्यांकन अधिकारी 2020 के 6 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया बाकी है। निरीक्षक कारखाना बॉयलर के 3 पद, प्राध्यापक विद्यालय संस्कृत शिक्षा विभाग में 22 पद और समूह अनुदेशक टीएसपी क्षेत्र 34 पदों के लिए परीक्षाओं के आयोजन कराए जा चुके हैं।

वन विभाग में एसीएफ फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट 2018 के 204 पदों के लिए परीक्षा पूरी हो गई है जूनियर लीगल ऑफिसर के 156 पदों के लिए इंटरव्यू हो चुके हैं और परिणाम पर कोर्ट का स्टे है। असिस्टेंट इंजीनियर 2018 के 916 पदों पर परीक्षा के आयोजन हो चुके हैं, मामला कोर्ट में है। कृषि विभाग में कृषि अधिकारी व एआरओ एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के 97 पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन हो चुका है

सहायक सांख्यिकी अधिकारी 2020 के 11 पदों के लिए परीक्षा कराई जा चुकी है

आयोग ने आयोग सचिव शुभम चौधरी के माध्यम से एसीएफ सहित 6 भर्तियों के लिए जोधपुर हाईकोर्ट में खेत सिंह राजपुरोहित की वकालत नामा में कैवियट के लिए एप्लीकेशन दी है। एडवोकेट महेश थानवी ने जोधपुर हाईकोर्ट में प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा विभाग सहित पांच भर्तियों के लिए कैवियट लगाई गई है, जबकि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 सहित पांच भर्तियों के लिए तरूण जोशी व सिद्धार्थ जोशी के माध्यम से कैवयट दाखिल की है

Related posts

गोली लगने से घायल व्यक्ति निजी अस्पताल में हुआ भर्ती, पुलिस पूछताछ में निकला कुख्यात शूटर

admin

निर्माण से लेकर आज तक भारी घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए 993.51 करोड़ स्वीकृत

admin

राजस्थान में अगले 21 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

Clearnews