जयपुरमौसम

मौसम ने बरसाई ऐसी कृपा कि भादों की शुरुआत में ही छलकने की स्थिति पर आ गया बीसलपुर बांध

राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। बीते एक महीने से झमाझम बरसात हो रही है और कई शहरों का पेयजल का मुख्यस्रोत बीसलपुर बांध में इस बार भरपूर पानी आया है। कल यानी सोमवार 26 अगस्त को शाम तक बीते वर्ष से की अपेक्षा ज्यादा ही पानी आ चुका है। यही नहीं आसपास के जिलों में लगातार बरसात होने के कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक जाी है। पानी का स्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ता जा रहा है।
बांध के अधिकारियों का कहना है कि बीते वर्ष मानसून के अंत तक 314.01 आरएल मीटर (73 फीसदी) पानी आया था। इसके मुकाबले इस बार भाद्रपद की अष्ठमी तक यानी सोमवार, 26 अगस्त तक 314.02 आरएल मीटर पानी तक आ चुका है। यही नहीं जल का स्तर लगातार हो रही बरसात के साथ बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी ही पहुंचता है। इस बार त्रिवोणी नदी में पानी की आवक हो रही है और इससे बीसलपुर बांध के पानी के स्तर में वृद्धि हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बीससलपुर बांध से टोंक, जयपुर और अजमेर में पानी की आपूर्ति की जाती है। इस साल बांध में 74 फीसदी से ज्यादा पानी आने पर इंजीनियरों में खुशी की लहर है। ज्यादा पानी आने से जयपुर, टोंक और अजमेर की 1.20 करोड़ की आबादी को पेयजल आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के इंजीनियर तनाव मुक्त हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक बांध में अब तक 28.081 टीएमसी से ज्यादा पानी आ चुका है। पिछले साल कैचमेंट वाले जिलों में बारिश कम हुई थी। ऐसे में पानी की आवक कम रही थी।
बता दें कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक का प्रमुख स्रोत टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले हैं। इस बार इन सभी जिलों में भरपूर बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश टोंक में 1017 एमएम हुई जो कि सामान्य से 113.53 फीसदी ज्यादा है। भीलवाड़ा में 604 एमएम, अजमेर में 604 एमएम, अजमेर में 609 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 656 एमएम और राजसमंद में 588 एमएम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश वाले जिले टोंक में ही बीसलपुर बांध बना हुआ है। ऐसे में सबसे ज्यादा पानी की आवक टोंक से ही हो रही है।
अब तक किस बांध में कितना पानी

बांध क्षमता (आरएल मीटर) जलस्तर (आरएल मीटर)
राणा प्रताप सागर 352.81 350.06
कोटा बैराज 260.3 259.92
जवाहर सागर 298.7 296.6
बीसलपुर 315.5 313.57
मोरल 262.43 262.55
पार्वती 223.41 223.3
जवाई बांध 18.67 8.7
मेजा 9.14 2.56
जाखम 31 19.7
सोम कमला अंबा 13 8.7
राजसमंद 9.15 5
गुढा 10.52 10.52
मानसी वाकल 581.2 577.1
बाघेरी का नाका 10 10
मातृकुंडिया 6.88 2.08

Related posts

मालपुरा में निकली कावड़ यात्रा, कावड़ यात्रा के रास्ते को लेकर विवाद से हुआ था तनाव

admin

पंजाब (Punjab) में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का कैप्टन (captain) को संयम बरतने का संदेश

admin

भजनलाल बहाएंगे पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी की गंगा, मोदी ने सौंपी जिम्मेदार

Dharam Saini