जयपुर

राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबन्ध पर लेगा

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन शुरू किया। शीतकालीन संचालन पर परिचालकों की कमी को देखते हुए डिपो स्तर पर 559 बस सारथी लिये जाने की स्वीकृति दी गई है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 1 जनवरी से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन करने से परिचालकों की कमी देखी गई। ऐसे में रोडवेज में कार्यरत 418 बस सारथियों के अतिरिक्त 559 बस सारथी और अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति डिपो के मुख्य प्रबन्धकों को जारी की गई है।

सिंह ने बताया कि बस सारथी योजना में बस सारथी को राशि का लक्ष्य दिया जाता है जिससे रोडवेज को एक निश्चित राजस्व मिलता है। बस सारथी को दिया जाने वाला लक्ष्य पिछले तीन माह में मार्ग पर प्राप्त राजस्व को ध्यान में रखकर डिपो कमेटी द्वारा निर्धारित किया जाता है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा जनवरी से 3875 बसों से 9340 परिचक्र व 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध कराने के साथ ही 5 करोड़ रुपए प्रतिदिन राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है।

लक्ष्य को देखते हुए अजमेर जोन को 107, भरतपुर जोन को 121, बीकानेर जोन को 132, जयपुर जोन को 57, जोधपुर जोन को 193, कोटा जोन को 165, सीकर को 73 और उदयपुर जोन को 129 बस सारथी अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति दी गई है।

Related posts

विधायक लाहोटी ने पुलिस आयुक्त (police Commissioner) को लिखा पत्र, धार्मिक भेदभाव बंद करो

admin

रीट पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री आवास को घेरने गए भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल

admin

जिला प्रशासन, पुलिस और खान विभाग मिलकर रोकेंगे अवैध खनन

admin