अदालतजयपुर

राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग एवं विभिन्न अधीनस्थ जिला आयोगों में उपभोक्ताओं के 543737 प्रकरणों का निस्तारण

राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति देवेन्द्र कच्छावाहा ने कहा है कि आयोग में 2022 से ई-दाखिल प्रक्रिया के तहत उपभोक्ता कहीं से भी अपना प्रकरण आसानी से दर्ज करा कर राहत पा सकते हैं।
कच्छावाहा शुक्रवार को आयोग परिसर में राज्य उपभोक्ता आयोग के 35वें स्थापना दिवस समारोह पर संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य आयोग एवं विभिन्न अधीनस्थ जिला आयोगों में उपभोक्ताओं से संबंधित अप्रेल, 2023 तक दर्ज कुल 5,99,728 प्रकरणो में से कुल 5,43,737 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
इस मौके पर जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर तृतीय के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर ने आयोग की पारदर्शी एवं स्वस्थ कार्यप्रणाली की सराहना करते मध्यप्रदेश सहित अन्य उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्षों ने राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग की समयबद्व कार्यप्रणाली व त्वरित निस्तारण को अनुकरणीय पहल बताया।

Related posts

खुशखबरी! खुशखबरी! खुशखबरी! कोरोनाकाल में शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) आईये, रिसोर्ट, फार्महाउस बनाने के लिए इको सेंसेटिव जोन में वन विभाग (forest Department) की जमीन उपलब्ध

admin

राजस्थान में 31 जनवरी के बाद की बजाय 30 जनवरी से ही संडे कर्फ्यू समाप्त, नयी गाइडलाइन में संशोधन

admin

MP दीया कुमारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, जिला परिषद चुनाव में व्यस्त थीं व कोरोना पीड़ित रहीं स्व. किरण माहेश्वरी के निवास पर 2 दिन पहले ही श्रद्धांजलि देने गई थीं

admin