जयपुरप्रशासन

Rajasthan: कार्मिकों के लिए भजनलाल सरकार का आदेश, बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे

राजस्थान की भाजपा सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों को निर्धारित समय पर आने-जाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए कर्मचारी को सख्त हिदायत दी है। आदेशों के मुताबिक सभी कर्मचारियों को सुबह 9ः30 बजे कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी और दोपहर डेढ़ से दो बजे तक लंच होगा और उसके बाद शाम 6 बजे बजे ही कार्यालय से जाने के निर्देश गए हैं।
इसके अलावा कार्मिकों को बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ने को कहा गया है। अगर कोई अगर कोई कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कर्मचारियों को विभागों की डाक और अन्य पत्रावलियों को भी लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव सुधांश पंत सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

Related posts

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

admin

जयपुर (Jaipur) के जौहरी बाजार (Johari Bazar) में सिलेंडर में विस्फोट, बड़ा हादसा टला

admin

आसमान से टपके, खजूर में अटके, जयपुर नगर निगम ग्रेटर समितियों के मामले में सरकार की कूटनीतिक जीत, गुटबाजी के कारण भाजपा सरकार को नहीं घेर पाई

admin