जयपुरप्रशासन

Rajasthan: कार्मिकों के लिए भजनलाल सरकार का आदेश, बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे

राजस्थान की भाजपा सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों को निर्धारित समय पर आने-जाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए कर्मचारी को सख्त हिदायत दी है। आदेशों के मुताबिक सभी कर्मचारियों को सुबह 9ः30 बजे कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी और दोपहर डेढ़ से दो बजे तक लंच होगा और उसके बाद शाम 6 बजे बजे ही कार्यालय से जाने के निर्देश गए हैं।
इसके अलावा कार्मिकों को बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ने को कहा गया है। अगर कोई अगर कोई कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कर्मचारियों को विभागों की डाक और अन्य पत्रावलियों को भी लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव सुधांश पंत सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

Related posts

एयर इंडिया की बुडापेस्ट-दिल्ली फ्लाइट से राजस्थान के 41 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया स्वागत

admin

आमेर महल (Amber Fort) के पास वॉच टॉवर (watch tower) पर गिरी बिजली, 10 लोगों की मौत, 9 घायल

admin

पंचायत आम चुनाव 2020 प्रथम चरण के लिए मतदान 28 सितम्बर को

admin