जयपुरस्वास्थ्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का राजस्थान राज्य स्तरीय समारोह इस बार उदयपुर में, सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन

राजस्थान सरकार द्वारा आदेश जारी कर प्रदेश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समितियां गठित की गई हैं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर 21 जून को जयपुर सहित समस्त जिला मुख्यालयों, सभी ब्लॉक मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुबह 7 से 8 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

yoga day

आर्य ने बताया कि समस्त केन्द्रीय एवं राजस्थान सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, निगमों, बोर्ड तथा स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्यभर में इन कार्यक्रमों के सुचारू एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए उनकी अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों एवं संगठनों की सहभागिता होगी। वहीं प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति तथा समस्त ब्लॉक पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया गया है। ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का चयन व निर्धारण विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वायत्त शासन, वित्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, खेल एवं युवा मामलात, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, गृह, दूरदर्शन, आकाशवाणी व सूचना एवं प्रोद्येगिकी आदि विभागों के दायित्व सुनिश्चित किये गए हैं। ये विभाग आपसी सहभागिता एवं समन्वय से कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।

Related posts

सांसद दीया कुमारी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मामलों के ब्यूरो ऑफ इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) की स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत

admin

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की समस्याओं के संबंध में सुझाव देने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन

Clearnews

जयपुर की घाट की गूणी स्थित दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ (बोहरा जी) मंदिर से 30 प्राचीन मूर्तियां चोरी, जैन समाज में आक्रोश

admin