जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-21 श्रेष्ठ महिलाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली 21 महिलाकर्मियों को रोडवेज मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान रोडवेज सीएमडी सिंह द्वारा पहली बार श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली महिलाकर्मियों पूजा चौधरी, अक्षिता चौहान, मोना कंवर, सुषमा कंवर, तनूरानी खंडेलवाल, शिल्पा सक्सैना, रेणु शर्मा, किरण देवी, जतन बाई, प्रियंका श्रीमाल, सुनीता ओला, अंकिता शर्मा, रेणु कुमावत, मंजू गोस्वामी, चारू वर्मा, वंदना सांखला, पुष्पा गुप्ता, मधुबाला शर्मा, सुशीला गोस्वामी, ममता कालानी और शहनाज हसन को पहली बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की महिलाकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कविता, गीत, महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (यातायात) लोकेशकुमार सहल, वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता, कार्यकारी निदेशक (विधि) हारून अली, उप महाप्रबन्धक (प्रशासन) ममता यादव, महा प्रबन्धक (वित्त) राजकुमार एवं अन्य अधिकारी व महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

प्रशासन शहरों के संग (administration with the cities) अभियान (campaign) में यह कैसा अंतरविरोध (contradiction)?

admin

राजस्थान में 19 नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास, जोधपुर-पाली ‘ट्विन सिटीज’ के रूप में विकसित करने के होंगे प्रयास

admin

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Health Camps) का शुभारंभ (inaugurated), ग्राम पंचायत मुख्यालयों (Gram Panchayat Headquarters) पर लगेंगे 12 हजार शिविर

admin