जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-21 श्रेष्ठ महिलाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली 21 महिलाकर्मियों को रोडवेज मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान रोडवेज सीएमडी सिंह द्वारा पहली बार श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली महिलाकर्मियों पूजा चौधरी, अक्षिता चौहान, मोना कंवर, सुषमा कंवर, तनूरानी खंडेलवाल, शिल्पा सक्सैना, रेणु शर्मा, किरण देवी, जतन बाई, प्रियंका श्रीमाल, सुनीता ओला, अंकिता शर्मा, रेणु कुमावत, मंजू गोस्वामी, चारू वर्मा, वंदना सांखला, पुष्पा गुप्ता, मधुबाला शर्मा, सुशीला गोस्वामी, ममता कालानी और शहनाज हसन को पहली बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की महिलाकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कविता, गीत, महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (यातायात) लोकेशकुमार सहल, वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता, कार्यकारी निदेशक (विधि) हारून अली, उप महाप्रबन्धक (प्रशासन) ममता यादव, महा प्रबन्धक (वित्त) राजकुमार एवं अन्य अधिकारी व महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

विजयादशमी पर सांगानेर महानगर मे स्वयंसेवक दिखाएंगे ‘पराक्रम’

Clearnews

राजस्थान में 31 जनवरी के बाद की बजाय 30 जनवरी से ही संडे कर्फ्यू समाप्त, नयी गाइडलाइन में संशोधन

admin

जयपुर के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) का नाम (Name) बदला

admin