जयपुर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-21 श्रेष्ठ महिलाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली 21 महिलाकर्मियों को रोडवेज मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान रोडवेज सीएमडी सिंह द्वारा पहली बार श्रेष्ठ व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाली महिलाकर्मियों पूजा चौधरी, अक्षिता चौहान, मोना कंवर, सुषमा कंवर, तनूरानी खंडेलवाल, शिल्पा सक्सैना, रेणु शर्मा, किरण देवी, जतन बाई, प्रियंका श्रीमाल, सुनीता ओला, अंकिता शर्मा, रेणु कुमावत, मंजू गोस्वामी, चारू वर्मा, वंदना सांखला, पुष्पा गुप्ता, मधुबाला शर्मा, सुशीला गोस्वामी, ममता कालानी और शहनाज हसन को पहली बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की महिलाकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कविता, गीत, महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (यातायात) लोकेशकुमार सहल, वित्तीय सलाहकार वीना गुप्ता, कार्यकारी निदेशक (विधि) हारून अली, उप महाप्रबन्धक (प्रशासन) ममता यादव, महा प्रबन्धक (वित्त) राजकुमार एवं अन्य अधिकारी व महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews

छबड़ा में 660-660 मेगावाट की 2 यूनिट और कालीसिन्ध में 800 मेगावाट की 1 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट के पॉवर प्रोजेक्ट होंगे स्थापित

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews