जयपुरमनोरंजन

म्यूजिकल कॉन्सर्ट में फरहान अख्तर की शानदार प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का जीता दिल

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार 4 अगस्त की रात को जयपुर स्थित एक्जीबिशन हॉल, जेईसीसी सीतापुरा में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया। समारोह में गीतकार और गायक फरहान अख्तर ने अपनी एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। उनकी एक से बढ़कर एक अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुतियों से संगीत उत्सव की एक माला बनकर मंच पर उतरी। सुर, लय और ताल के भव्य आयोजन से कार्यक्रम में उल्लास भरा रहा। साथ ही लाइट्स के फ्यूजन में संगीत, प्रेम के साथ कई भाव नजर आयें। उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से गुलाबी नगरी में संगीतमय माहौल बना दिया।
अख्तर ने दिल धड़कने दो…., दिल चाहता है….., हवन करेंगे, हवन करेंगे….., मैं ऐसा क्यों हूं……, पिछले सात दिनों में……, ख्वाबों के परिंदे……, चाहत के दो पल भी……, हम है नए अंदाज क्यों हो पुराना….. एक के बाद एक संगीतमय प्रस्तुतियों से महफिल में समां बांध दिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सुर और ताल से सजे इस कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन की झलक दिखाई दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के दौरान फरहान अख्तर ने पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। साथ ही उन्होंने अपनी नई फिल्म “जी लें जरा” की शूटिंग राजस्थान में करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं हैं एवं इसके लिए राजस्थान सरकार का पर्यटन विभाग उचित दिशा में प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज मुंबई फिल्म उद्योग के अधिकांश फिल्मकार राजस्थान में शूटिंग करना चाह रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग से राज्य में न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नवीन साधन भी प्राप्त हो रहे हैं।
म्यूजिकल कॉन्सर्ट में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव गौरव गोयल, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मि शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थानः नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव परिणाम जारी

Clearnews

Rajasthan: सीएम के काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा शहर में यातायात, अब आम राहगीर की तरह ट्रैफिक में चलेंगे मुख्यमंत्री

Clearnews

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin