खेल

राजस्थान ट्रेक साइक्लिंगः बीकानेर 1st और जयपुर टीम 2nd स्थान पर

72वीं राजस्थान ट्रेक साइक्लिंग चैपियनशिप के दूसरे दिन यानी रविवार, 21 मार्च को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 5 गोल्ड मैडल दांव पर थे और इनके लिए प्रतिस्पर्धा में भी बीकानेर का ही दबदबा देखने को मिला। दो हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट  कपिल ने, 1000 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल देवेंद्र और अंडर-14 खिलाड़ियों के वर्ग में 500 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल  दिनेश गाट ने जीती। ये सभी खिलाड़ी बीकानेर से हैं जबकि जयपुर व रेलवे के साईक्लिस्टों ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते।

जयपुर के लिए अंडर-18 वर्ग में 10 किलोमीटर स्क्रैच रेस में आयुष झाकड़ और पुरूष वर्ग में रेलवे के दिनेश तार्ड ने 10 किलोमीटर स्क्रैच रेस में सोना जीता। चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और एसीएस (गृह) अभय कुमार सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान थे। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए।

साइक्लिंग चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों की श्रेणियों में पहले दो स्थानों पर आने वाले साइक्लिस्टों को लेकर राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा जो 27 मार्च से तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में होने वाली ट्रैक साइक्लिंग की नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। साइक्लिंग चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डॉ. जी एल शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में 15 साइक्लिस्टों ने भाग लिया।

भावना ने पैरा पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

बैंगलोर में 19 से 21 मार्च तक आयोजित 18 वीं सीनियर पैरा पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की भावना शर्मा ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। कोच मदनलाल शर्मा ने बताया कि भावना ने पैरा पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता की बेंच प्रेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

लवमीत व सोनू विवेकानंद गौरव सम्मान से सम्मानित

 राजस्थान युवा छात्र संस्था की ओर से रविवार, 21 मार्च को सुबोध पीजी महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित वालीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लवमीत कटारिया व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू यादव को विवेकानंद गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।


Related posts

चांदना ने धायल को मुक्केबाजी अकादमी के लिए आश्वस्त किया

admin

वर्ल्ड कप से पहले लाॅन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, देखें पहली झलक…

Clearnews

गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी का पहला (1st) टेस्ट – कौन बनेगा सलामी बल्लेबाज

admin