जयपुर। अनिल चौधरी, रामावतार सिंह जाखड़ और नरेश सांगवान फिर से गुरूवार को राजस्थान वॉलीबाल संघ (आरवीए) के चुनावों में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। यह चुनाव वर्ष 2020 -2024 के लिए हुए हैं।
आरवीए की साधारण सभा और कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव जाखड़ ने एजेंडा के अनुसार गत वर्ष की बैठक के मिनिट्स, वर्ष 2019-2020 की वार्षिक रिपोर्ट और लेखे पेश किए। बैठक में इसे ध्वनीमत से पास किया गया। राज्य स्तरीय खेलों का कैलंडर राज्य सरकार की आयोजन की अनुमति देने के बाद जारी किया जायेगा ।
रिटायर्ड जज सुशीला नागर चुनाव अधिकारी थी जबकि जागीर सिंह, संयुक्त सचिव, पर्वेक्षक, भारतीय वॉलीबाल संघ, राघवेन्द्र सिंह डुंडलोद, पर्यवेक्षक, राजस्थान ओलंपिक संघ, सुब्रत सेन, खेल अधिकारी, पर्यवेक्षक, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् भी मौजूद थे । इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश मिश्रा भी उपस्थित थे।
अनिल चौधरी, रामावतार सिंह जाखड़ व कार्यकारिणी ने चांदना को साफा, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर अशोक चांदना, खेल मंत्री राजस्थान सरकार ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थान वॉलीबाल संघ राजस्थान का सर्वश्रेष्ट खेल संघ है। आशा करता हूँ कि नई कार्यकारिणी नेतृत्व में वॉलीबॉल खेल और आगे बढ़ेगा।