जयपुर

राजस्थानः मतदान दिवस से 48 घण्टे पहले और मतदान समाप्ति तक रहेगा सूखा दिवस

राजस्थान में चुनाव के दौरान मतदान दिवस मतदान दिवस से 48 घण्टे पहले और मतदान समाप्ति तक रहेगा सूखा दिवस रहेगा। इस संदर्भ में जयपुर जिले के निर्वाचन अधिकाने से आदेश जारी कर दिया है। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवंबर 2023 को सांयकाल से दिनांक 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
आदेशानुसार मतगणना दिवस 3 दिसंबर को 2023 को सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित केन्द्र/केन्द्रों के क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा।

Related posts

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

फिर सक्रिय मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Clearnews

विश्वेंद्र सिंह और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने फोन टैपिंग की सीबीआई से जांच कराने की मांग

admin