जयपुरमौसम

अगले चौबीस घंटों में बदलेगा कई राज्यों का मौसम,आंधी बारिश का अंदेशा

राजस्‍थान में गर्मी ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कई इलाकों में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। इस बीच, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 व 29 मार्च को बीकानेर संभाग तथा पूर्वी राजस्‍थान के जिलों में बारिश के आसार हैं।
मंगलवार 26 मार्च को जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। इसके बावजूद पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से बाहर पहुंच गया। फलोदी में सर्वाधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया जबकि बाड़मेर में 40.5 और जैसलमेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, 28 और 29 मार्च को बीकानेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी राजस्‍थान के दौसा, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर में बारिश होने की संभावना है।
इधर, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में मंगलवार रात को मौसम ने करवट बदल ली। यहां बारिश होने से न्‍यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार सुबह भी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बादल छाए रहे। कुछ स्‍थानों पर बारिश भी हुई।

Related posts

आरएसजीएल की साधारण सभा: 88.05 करोड़ रुपए के सालाना कारोबार के साथ आरएसजीएल में 8.83 करोड़ रुपए का शूद्ध लाभ

Clearnews

अब हिसार से चलेगी जयपुर-हैदराबाद ट्रेन: सीकर और झुंझुनूं के यात्रियों को होगा फायदा, 26 सितंबर से नया शेड्यूल

Clearnews

कांग्रेस (Congress) में जंग (war) खत्म लेकिन तलवारें (swords) अभी नहीं गईं म्यान (sheath) में

admin